CM Yogi ने UP के 22 लाख राज्य कर्मचारियों को दिया ये तोहफा, देखें Video

CM Yogi ने UP के 22 लाख राज्य कर्मचारियों को दिया ये तोहफा, देखें Video

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना’ का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य कर्मचारियों, पेंशनर्स व उनके आश्रितों को किसी भी प्रकार की चिकित्सकीय सुविधा के लिए इंतजार न करना पड़े, इसके लिए आज ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी …

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना’ का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य कर्मचारियों, पेंशनर्स व उनके आश्रितों को किसी भी प्रकार की चिकित्सकीय सुविधा के लिए इंतजार न करना पड़े, इसके लिए आज ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना’ का शुभारंभ हुआ है। उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है जो इसे प्रारंभ कर रहा है।

सीएम योगी ने कहा कि यूपी सरकार अपने कार्मिकों को कार्मिक नहीं बल्कि परिवार का एक हिस्सा मानती है। प्रदेश सरकार इसी भाव के साथ उनके साथ कार्य करती है व संवाद भी बनाती है। यूपी सरकार ने पहले 100 दिन के अंदर ई-पेशन पोर्टल को लॉन्च किया है।

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश पहला राज्य है जिसने यह उपलब्धि प्राप्त की है। आपकी समस्या का समाधान हम टेक्नोलॉजी से कर रहे हैं। राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना से प्रत्यक्ष रूप से 22 लाख कर्मचारी व पेंशनर्स को लाभ मिलेगा, लेकिन उनके आश्रितों को जोड़ें तो 75 लाख लोग इस हेल्थकार्ड के माध्यम से लाभान्वित होंगे।

ये भी पढ़ें : CM Yogi ने किया हिन्दुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड के सुमेरपुर प्लांट का वर्चुअल उद्घाटन