गौतमबुद्ध नगर : बिजली के खम्बे से टकराया ट्रक, करंट लगने से ड्राइवर ने तड़पकर तोड़ा दम

गौतमबुद्ध नगर : बिजली के खम्बे से टकराया ट्रक, करंट लगने से ड्राइवर ने तड़पकर तोड़ा दम

गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। यूपी के नोएडा में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें एक ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गयी। नोएडा के थाना बादलपुर क्षेत्र में गुरुवार तड़के एक ट्रक बिजली के खंभे से टकरा गया जिससे करंट लगने से ट्रक चालक की मौत हो गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना …

गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। यूपी के नोएडा में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें एक ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गयी। नोएडा के थाना बादलपुर क्षेत्र में गुरुवार तड़के एक ट्रक बिजली के खंभे से टकरा गया जिससे करंट लगने से ट्रक चालक की मौत हो गई।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना बादलपुर क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-91 पर एक ट्रक सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गया, जिससे बिजली का तार टूटकर ट्रक पर गिर गया और ट्रक में करंट आ गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया, करंट लगने से ट्रक का चालक अनमोल बुरी तरह से झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बिजली का तार गिरने से ट्रक के टायर में आग लग गई। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें –सुष्मिता सेन और ललित मोदी के अफेयर को लेकर EX बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने कहा- ‘पार्टनर से मत रखें ज्यादा उम्मीदें