वाराणसी : बाहुबली मुख्तार पर एक और मुकदमा दर्ज, इस चर्चित हत्याकांड की पत्रावली गायब करने का आरोप

वाराणसी, अमृत विचार। सुर्खियां बटोर चुके चर्चित अवधेश राय हत्याकांड में पुलिस की तरफ से मऊ के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमें में आरोप है कि मुख्तार ने हत्याकांड से जुडी मूल पत्रावली साजिश के तहत गायब कर दी है। इस मामले में कचहरी चौकी प्रभारी कि तरफ …
वाराणसी, अमृत विचार। सुर्खियां बटोर चुके चर्चित अवधेश राय हत्याकांड में पुलिस की तरफ से मऊ के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमें में आरोप है कि मुख्तार ने हत्याकांड से जुडी मूल पत्रावली साजिश के तहत गायब कर दी है।
इस मामले में कचहरी चौकी प्रभारी कि तरफ से स्थानीय कैंट थाने में मुख्तार के खिलाफ मुकदमा लिखाया गया है। बता दें कि इस प्रकरण की सुनवाई जिले के एमपी एमएलए कोर्ट में चल रही है। इसमें मूल पत्रावली के न होने के चलते जिरह नहीं हो पा रही है।
बताते चलें कि 3 तीन अगस्त साल 1991 को लहुराबीर में अवधेश राय की हत्या उनके आवास के दरवाजे पर कर दी गई थी। इस मामले में अजय राय ने मुख्तार अंसारी, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, भीम सिंह, कमलेश सिंह व राकेश न्यायिक समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
यह भी पढ़ें –बहराइच: सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को लेकर निकाली जागरूकता रैली, लोगों ने लिया संकल्प