नीट विवाद : छात्राओं को अंडरगारमेंट्स उतारने पर विवश करने के आरोप में दो और लोग गिरफ्तार

नीट विवाद : छात्राओं को अंडरगारमेंट्स उतारने पर विवश करने के आरोप में दो और लोग गिरफ्तार

कोल्लम। केरल के कोल्लम में 17 जुलाई को National Eligibility cum Entrance Test (NEET) के लिए चेकिंग के दौरान लड़कियों से इनवियर उतारने को कहा गया था। इस मामले में पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए प्रोफेसर प्रीजी कुरियन और डॉ. शमनाद दोनों ने ही अधिकारियों …

कोल्लम। केरल के कोल्लम में 17 जुलाई को National Eligibility cum Entrance Test (NEET) के लिए चेकिंग के दौरान लड़कियों से इनवियर उतारने को कहा गया था। इस मामले में पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए प्रोफेसर प्रीजी कुरियन और डॉ. शमनाद दोनों ने ही अधिकारियों को ऐसी चेकिंग करने का आदेश दिया था।

इसके साथ ही अब तक कुल गिरफ्तार लोगों की संख्या 7 हो गई है। पुलिस ने बुधवार तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें से तीन महिलाएं परीक्षा कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) से थीं, जबकि दो महिलाएं कॉलेज से थीं।

केरल में राष्ट्रीय पात्रता सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) के दौरान छात्राओं को अंत:वस्त्र उतारकर परीक्षा देने के लिए मजबूर करने के आरोप में बृहस्पतिवार को पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने एक शैक्षणिक संस्थान में हुई नीट परीक्षा के पर्यवेक्षक और परीक्षा समन्वयक से पूछताछ के बाद बृहस्पतिवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

इसके साथ ही इस मामले में अब गिरफ्तार हो चुके लोगों की संख्या सात हो गयी है। नीट परीक्षा की ड्यूटी में तैनात रहीं पांच महिलाओं को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था। इनमें से तीन एक एजेंसी के लिए काम करती हैं, जिसकी सेवाएं राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) लेती है, जबकि दो महिलाएं अयूर में एक निजी शैक्षणिक संस्थान के लिए काम करती है, जहां यह घटना हुई थी।

यह कथित घटना केरल में कोल्लम जिले के अयूर में नीट(स्नातक)-2022 परीक्षा के एक केंद्र पर हुई थी। अधिकारियों ने बताया कि एनटीए ने कोल्लम का दौरा करने के लिए एक तथ्य अन्वेषण समिति का गठन किया है। यह समिति चार हफ्तों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

ये भी पढ़ें : बरेली: नीट का पेपर देने आए उत्कर्ष कॉलेज में परीक्षार्थियों का हंगामा, दिशा निर्देश की फोटो कॉपी ना होने पर गेट पर रोका

ताजा समाचार

Bareilly: हाउस टैक्स...कुर्की से बचने को अब आई माल-जेवर बेचने की नौबत
CSK vs RCB: चेपॉक में खेलना RCB के लिए बड़ी चुनौती, टीम में बदलाव की  जरूरत  
पीलीभीत: गोशाला में गड्ढों में सड़ रहे गोवंश के शव, जिम्मेदारों ने मिट्टी से पाटने की भी नहीं ली सुध
कानपुर में अवनीश दीक्षित के साथी मास्टरमाइंड हरेंद्र मसीह की जमानत खारिज; 1000 करोड़ की जमीन पर कब्जे के प्रयास का मामला...
राणा सांगा विवादः सपा सांसद के घर पर हुए हमले के विरोध में समाजवादी छात्र सभा ने किया विरोध प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी
टेककृति में झुमाएंगे सोनू निगम व अमान मलिक; IIT Kanpur में 27 से शुरू होगा टेककृति महोत्सव...