बरेली: एसी चोरी में खुद पर न आए आंच, इसलिए नहीं कराई एफआईआर

बरेली: एसी चोरी में खुद पर न आए आंच, इसलिए नहीं कराई एफआईआर

बरेली, अमृत विचार। कोविड की पहली लहर के बाद 300 बेड अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाया गया। इस दौरान मरीजों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए शासन की ओर से लाखों रुपये के उपकरण भेजे गए। उपकरणों की सुविधा कुछ दिन ही मरीजों को मिल सकी। इसके बाद यहां आईं कुर्सियां, पंखे, एसी …

बरेली, अमृत विचार। कोविड की पहली लहर के बाद 300 बेड अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाया गया। इस दौरान मरीजों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए शासन की ओर से लाखों रुपये के उपकरण भेजे गए। उपकरणों की सुविधा कुछ दिन ही मरीजों को मिल सकी। इसके बाद यहां आईं कुर्सियां, पंखे, एसी और डस्टबिन गायब होने लगे। नियम के अनुसार अगर सरकारी संपत्ति की चोरी होती है तो तुरंत एफआईआर कराने का प्रावधान है, लेकिन पूर्व में रहे अधिकारियों के संज्ञान में मामला होने के बाद भी किसी ने सुध नहीं ली। दरअसल, खुद पर आंच न जाए, इसलिए जिम्मेदार मामले में कानूनी कार्रवाई करने से बचते रहे।

दूसरी मंजिल से गायब हुआ हजारों का सामान, डाल दिया ताला
प्रशासनिक भवन की दूसरी मंजिल पर बने वार्डों में बड़ी संख्या में पंखे और पानी की टोंटियां शौचालय में लगी हुई थीं, लेकिन इन वार्डों से धीरे-धीरे पंखे और टोंटियां चोरी होती गईं। मामला जब सुर्खियां बना तो अधिकारियों ने खुद की कमी छिपाने के लिए दूसरी मंजिल के प्रवेश द्वार पर ताला डाल दिया। जो टोंटियां शौचालय में लगाई गई थीं, उसमें एक टोंटी की बाजार में करीब एक हजार रुपये कीमत है। शौचालयों से करीब 20 टोंटियां गायब हो चुकी हैं।

कुर्सियां आवासों में मिलीं पर एसी और डस्टबिन का पता नहीं
मामला जब अमृत विचार ने उजागर किया तो अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी ने दो सदस्यीय टीम गठित कर जांच करने का आदेश दिया। जांच टीम ने सभी कर्मचारियों से पूछताछ की। कुर्सियां कर्मचारियों के आवास और अस्पताल के स्टोर में मिलीं लेकिन जो 4 एसी और डस्टबिन गायब हुए हैं, उसकी जानकारी अभी तक टीम के सदस्यों को नहीं हो पाई है।

मामला गंभीर है। कोविड की पहली लहर के बाद से ही उपकरण गायब होना शुरू हुए हैं। इस दौरान अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, लेकिन अब जांच टीम गठित कर दी गई है। वहीं, उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।-डॉ. अकीक, प्रभारी चिकित्साधिकारी, 300 बेड कोविड अस्पताल

ये भी पढ़ें- बरेली: 22 जुलाई को इस्लामिया ग्राउंड में मनाया जाएगा 133वां जश्न-ए-यौमे मुफ्ती-ए-आज़म