बरेली: मंदिर के बाहर चालान काटने पर कैंट थाने में हंगामा, आक्रोशित लोगों ने दी चेतावनी

बरेली: मंदिर के बाहर चालान काटने पर कैंट थाने में हंगामा, आक्रोशित लोगों ने दी चेतावनी

बरेली/कैंट, अमृत विचार। कैंट के धोपेश्वर नाथ मंदिर के बाहर वाहनों के चालान काटने को लेकर बुधवार की देर रात कैंट थाने में हंगामा मच गया। बड़ी संख्या में नाराज लोग थाने पहुंच गए और पुलिस पर तरह-तरह के आरोप लगाए। लोगों का कहना था कि वे दर्शन करने आए और पुलिस उन्हें चालान काटकर बिना वजह …

बरेली/कैंट, अमृत विचार। कैंट के धोपेश्वर नाथ मंदिर के बाहर वाहनों के चालान काटने को लेकर बुधवार की देर रात कैंट थाने में हंगामा मच गया। बड़ी संख्या में नाराज लोग थाने पहुंच गए और पुलिस पर तरह-तरह के आरोप लगाए। लोगों का कहना था कि वे दर्शन करने आए और पुलिस उन्हें चालान काटकर बिना वजह परेशान कर रही है। आक्रोशित लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर चालान वापस नहीं हुए तो मंदिर के कपाट बंद रहेंगे।

बुधवार की शाम कई लोग कैंट स्थित धोपेश्वर नाथ मंदिर में दर्शन करने गए थे। उनके वाहन मंदिर के बाहर खड़े हुए थे। इसी दौरान कैंट पुलिस मंदिर के पास पहुंच गई और उन्होंने बाहर खड़े वाहनों के चालान करना शुरू कर दिया। इस बात को लेकर आसपास के लोग नाराज हो गए और उन्होंने जमकर हंगामा काटा।

उनका कहना था कि जिन लोगों के चालान हुए हैं, उनके चालान वापस किए जाएं। अगर ऐसा नहीं होता है तो गुरुवार को मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। लोगों का कहना था कि एसएसआई उदय वीर सिंह को हटाया जाए, क्योंकि उनकी वजह से ही यह सारा हंगामा हुआ है। इधर, इंस्पेक्टर कैंट राजीव कुमार ने बताया कि कुछ लोग मामूली विवाद को लेकर थाने में आ गए थे। उन्हें शांत कराकर घर भेज दिया गया।

एसएसआई पर शराब पीने का लगाया आरोप
चालान कटने के बाद हंगामा कर रहे लोगों ने बताया कि कैंट थाने के एसएसआई उदय वीर सिंह ने शराब पी रखी थी और वह हंगामा कर रहे थे। उन्होंने दरोगा के मेडिकल कराने की बात कहते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

जनप्रतिनिधियों से शिकायत
चालान होने से नाराज लोगों ने शहर विधायक और कैंट विधायक से एसएसआइ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उनका आरोप है कि दरोगा ने सबके साथ अभद्रता की है। लिहाजा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

थाने में कटा 20 मिनट हंगामा
अचानक पुलिस की कार्रवाई होने से नाराज लोगों ने थाने में 20 मिनट का हंगामा काटा। उनका कहना था कि पुलिस ने रंजिश की मंशा से कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें- बरेली: बैठक में व्यापारियों ने कहा- 24 घंटे में मिट्टी जांच और गड्ढे कराना बंद नहीं हुए तो बाजार होगा बंद