बरेली: मुख्य परीक्षा में अलग-अलग जिलों में पकड़े गए 15 नकलची
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा में लगातार नकलची पकड़े जा रहे हैं। बुधवार को विश्वविद्यालय के सचल दलों ने अलग-अलग जिलों के कई परीक्षा केंद्रों पर छापा मारा। जिसमे 15 नकलची पकड़े गए हैं। इनमें बदायूं में तीन, रामपुर में दो छात्राओं और मुरादाबाद में 6 छात्र और चार छात्राओं के साथ 10 …
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा में लगातार नकलची पकड़े जा रहे हैं। बुधवार को विश्वविद्यालय के सचल दलों ने अलग-अलग जिलों के कई परीक्षा केंद्रों पर छापा मारा। जिसमे 15 नकलची पकड़े गए हैं। इनमें बदायूं में तीन, रामपुर में दो छात्राओं और मुरादाबाद में 6 छात्र और चार छात्राओं के साथ 10 नकलची पकड़े गए। मुख्य परीक्षा में अब तक लगभग 70 छात्र नकल के साथ पकड़े जा चुके हैं।
बदायूं के कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया
प्रो. सुधीर कुमार वर्मा के नेतृत्व में सचल दल ने एचपी इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, एनएमएसएस दास कॉलेज ,गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, दमयंती राज गवर्नमेंट कॉलेज बिसौली, चौधरी नियाज मोहम्मद डिग्री कॉलेज, सैयद डिग्री कॉलेज सैदपुर एवं दातागंज के विभिन्न कालेजों का निरीक्षण किया। चौधरी नियाज डिग्री कॉलेज भूड़ बदायूं में एक छात्रा बीएससी सेकंड ईयर बॉटनी की परीक्षा में नकल करते पकड़ी गई। यूएफएम के अंतर्गत कार्रवाई की गई। सैदपुर डिग्री कॉलेज में दो छात्राएं नकल करती हुई पाई गईं।
एक छात्रा पर बीएससी सेकंड ईयर गणित तो दूसरी छात्रा पर बीएससी सेकंड ईयर बॉटनी के पेपर में यूएफएम के अंतर्गत कार्रवाई की गई। अब तक बदायूं में यूएफएम के अंतर्गत की गई कार्रवाई में छात्राओं की संख्या छात्रों की अपेक्षा अधिक है। सचल दल में डॉ सुमित कुमार, डॉ रुचि द्विवेदी एवं डॉ विमल कुमार की सक्रिय भूमिका रही।
ये भी पढ़ें- बरेली: बैंक ऑफ बड़ौदा ने निकाली बाइक रैली, पॉलीथिन मुक्त बरेली का दिया संदेश