हरदोई : बैठने पर हुआ विवाद, बाप-बेटे को पीटकर बस से फेंका नीचे

हरदोई : बैठने पर हुआ विवाद, बाप-बेटे को पीटकर बस से फेंका नीचे

हरदोई, अमृत विचार । सीतापुर रोड पर बस पर बैठने की बात का बतंगड़ बन गया। जिसके चलते पिता व उसके बेटे को पहले तो बस से नीचे फेंका गया, उसके बाद उन दोनों की जमकर पिटाई कर दी गई। दबंग पूर्व प्रधान और उसके पुत्र की इस हरकत के विरोध में एसपी दफ्तर में …

हरदोई, अमृत विचार । सीतापुर रोड पर बस पर बैठने की बात का बतंगड़ बन गया। जिसके चलते पिता व उसके बेटे को पहले तो बस से नीचे फेंका गया, उसके बाद उन दोनों की जमकर पिटाई कर दी गई। दबंग पूर्व प्रधान और उसके पुत्र की इस हरकत के विरोध में एसपी दफ्तर में जमकर हंगामा किया गया।

बताते हैं कि टड़ियावां थाने के भोलापुरवा के 45 वर्षीय दिनेश पुत्र जगन्नाथ ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि सोमवार को वह और उसका पुत्र आनन्द जो कि शहर में पढ़ाई करता है, के साथ सीतापुर रोड पर बांधा पुलिया पर बस में बैठने लगा। जिस पर बस के कंडक्टर ने पहले तो उसे गाली-गलौज किया, इसके बाद दोनों बाप-बेटे को बस से नीचे फेंक दिया। जिससे दोनों ज़ख्मी हो गए।

आरोप है कि बस मालिक व सारीपुर के प्रधान पति सर्वेश मिश्रा, उसके पुत्र शानू मिश्रा के अलावा अर्पित मिश्रा व तीन अज्ञात लोगों ने पीड़ित पर हमला किया। इसी के विरोध में एसपी दफ्तर में जमकर हंगामा किया गया। वहां मौजूद सीओ हरियावां परशुराम सिंह ने गुस्साए लोगों को किसी तरह समझा-बुझा कर उन्हें शांत किया। इस बारे में एसएचओ टड़ियावां राजदेव मिश्रा ने बताया है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर गहराई से छानबीन की जा रही है।

यह भी पढ़ें –लखीमपुर-खीरी: सावन के पहले सोमवार को उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला