बॉक्स ऑफिस पर पिट गई Shabaash Mithu, Hit की कमाई में हुई उछाल, जानिए अब तक का कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस पर पिट गई Shabaash Mithu, Hit की कमाई में हुई उछाल, जानिए अब तक का कलेक्शन

मुबंई। शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों का आमना-सामना हुआ. एक तरफ थी बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की शब्बास मिट्ठू (Shabaash Mithu) और दूसरी ओर एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की हिट-द फर्स्ट केस हुई हीट। राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘हिट-द-फर्स्ट-केस’ ने बॉक्स ऑफिस पर शाबाश मिट्ठू से ज्यादा कमाई की। …

मुबंई। शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों का आमना-सामना हुआ. एक तरफ थी बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की शब्बास मिट्ठू (Shabaash Mithu) और दूसरी ओर एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की हिट-द फर्स्ट केस हुई हीट। राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘हिट-द-फर्स्ट-केस’ ने बॉक्स ऑफिस पर शाबाश मिट्ठू से ज्यादा कमाई की।

तो आइये जानते हैं कि दोनों फिल्मों की टक्कर में किसने मारी हैं बाजी और अबतक का दोनों का कुल कलेक्शन क्या हैं। साथ ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को लेकर कैसे हैं रिव्यूज।

तापसी पन्नू की बायोपिक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठंडी सबित हो रही है। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर कुल 40 लाख का ही कलेक्शन किया। वहीं, राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा की फिल्म भी काफी हद तक असफल ही हो रही है। दर्शकों का दोनों फिल्मों ने ही कुछ खास इन्जॉय नहीं किया हैं।

वहीं, राजकुमार की फिल्म हिट-द-फर्स्ट-केस ने पहले दिन 1 करोड़ का कलेक्शन किया। दरअसल फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 40 लाख और दूसरे दिन 60 लाख रुपये की कमाई की है। बॉक्स ऑफिस पर हुईं इस आपसी भिड़ंत में दोनों फिल्में औसतन साबित हुई हैं, जिसकी वजह से पहले दो दिन में इन फिल्मों की कमाई काफी धीमी रही है।

राजकुमार राव की हिट ने दिखाया दमखम

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की सस्पेंस थ्रिलर हिट-द फर्स्ट केस ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक शुरुआत की है। पहले दो दिन में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 3 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा की इस हिट ने पहले दिन 1.35 करोड़ और दूसरे दिन 2.01 करोड़ की कमाई है। ऐसे में अब हिट-द फर्स्ट केस का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3.36 करोड़ हो गया है।

पढ़ें-तापसी पन्नू की फिल्म Shabaash Mithu का ट्रेलर आउट, जल्द सिनेमाघरों में होगी रिलीज