Singapore Badminton Open 2022 : पीवी सिंधु ने जीता सिंगापुर ओपन का खिताब, रोमांचक मुकाबले में चीनी खिलाड़ी वांग झी यी को हराया
सिंगापुर। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारत की पीवी सिंधु ने रविवार को महिला एकल फाइनल में चीन की वैंग झी यी को तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में हराकर सिंगापुर ओपन बैडमिंटन सुपर 500 टूर्नामेंट का खिताब जीता। सिंधु ने महत्वपूर्ण लम्हों पर धैर्य बरकरार रखते हुए कड़े मुकाबले में एशियाई चैंपियनशिप …
सिंगापुर। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारत की पीवी सिंधु ने रविवार को महिला एकल फाइनल में चीन की वैंग झी यी को तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में हराकर सिंगापुर ओपन बैडमिंटन सुपर 500 टूर्नामेंट का खिताब जीता। सिंधु ने महत्वपूर्ण लम्हों पर धैर्य बरकरार रखते हुए कड़े मुकाबले में एशियाई चैंपियनशिप की मौजूदा चैंपियन चीन की 22 साल की खिलाड़ी वैंग झी यी को 21-9 11-21 21-15 से हराया।
SHE DID IT ?@Pvsindhu1 went all guns blazing against ??'s Wang Zhi Yi to beat her 21-9, 11-21, 21-15 & win her 3rd title of the year at #SingaporeOpen2022 ??
Congratulations champ! ?
Picture Credit: @bwfmedia @himantabiswa @sanjay091968 #IndiaontheRise#Badminton pic.twitter.com/BIcDEzCz9z
— BAI Media (@BAI_Media) July 17, 2022
इस खिताबी जीत से सिंधु का आत्मविश्वास बढ़ेगा जो बर्मिंघम में 28 जुलाई से होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगी। सिंधु का मौजूदा सत्र का यह तीसरा खिताब है। उन्होंने सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय और स्विस ओपन के रूप में दो सुपर 300 टूर्नामेंट जीते। सिंधू ओलंपिक में रजत और कांस्य पदक के अलावा विश्व चैंपियनशिप में एक स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक भी जीत चुकी हैं।
SHE DID IT GUYS ?? PV SINDHU WINS BIG TITLE IN SINGAPORE AFTER 2019 WORLD CHAMPIONSHIPS ?? Queen is Always the Queen!! Come on Sindhu fans, express how much happy all of you.. This moment means a lot for us ?❤️#SingaporeOpen2022 #PVSindhu pic.twitter.com/5963NOXdRQ
— N A R E S H (@NameisNareshh) July 17, 2022
फाइनल मुकाबले में हुई कांटे की टक्कर
फाइनल मुकाबले की बात करें तो स्टार भारतीय शटलर ने शानदार आगाज किया था। उन्होंने पहला सेट 21-9 की बड़ी लीड के साथ अपने नाम किया था। इसके बाद दूसरे सेट में पीवी सिंधु की लय टूट गई और चीनी शटलर ने दमदार वापसी करते हुए 11-21 से यह सेट अपने नाम कर लिया। फिर तीसरे और निर्णायक सेट में कांटे की टक्कर देखने को मिली। सिंधु ने एक बार फिर दमदार आगाज किया और शुरू से बढ़त बनाई। लेकिन वांग झी यी ने भी हिम्मत नहीं हारी और सिंधु को कांटे की टक्कर देना जारी रखा।
एक समय इस मुकाबले में सिंधू ने 11-6 की बढ़त बना ली थी लेकिन वांग ने वापसी करते हुए स्कोर 12-11 तक ला दिया। सिंधु भी हार मानने को तैयार नहीं थीं और उन्होंने शानदार स्मैश लगाते हुए चार पॉइंट की बढ़त बना ली और स्कोर 15-11 कर दिया। अंत में सिंधू ने चीनी शटलर पर पकड़ और मजबूत की और 21-15 से यह सेट जीतकर पहली बार सिंगापुर ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया।
ये भी पढ़ें : World Athletics Championships : मेडल से चूके मुरली श्रीशंकर, फाइनल में सातवें स्थान पर रहे