चार अगस्त को होंगे मथुरा में चुनाव, निर्वाचन की प्रक्रिया हुई शुरू

मथुरा, अमृत विचार। जिले में चार अगस्त को तीन ग्राम प्रधान, 20 ग्राम पंचायत सदस्य तथा चार क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए चुनाव होगा। यह सभी पद विभिन्न कारणों से रिक्त चल रहे हैं। इन पदों पर निर्वाचन की प्रक्रिया जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है। जिला मजिस्टेट/जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने …
मथुरा, अमृत विचार। जिले में चार अगस्त को तीन ग्राम प्रधान, 20 ग्राम पंचायत सदस्य तथा चार क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए चुनाव होगा। यह सभी पद विभिन्न कारणों से रिक्त चल रहे हैं। इन पदों पर निर्वाचन की प्रक्रिया जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है। जिला मजिस्टेट/जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा 14 जुलाई 2022 को सभी स्थानों पर उप चुनाव कराने के आदेश दिए हैं। उप चुनाव केवल उन्हीं स्थानों पर होंगे जहां की सीट किसी विवाद के कारण न्यायालय में विचाराधीन न हो।
उन्होंने बताया कि 20 जुलाई को प्रातः 10 से अपरान्ह चार बजे तक नामांकन जमा होंगे। 21 जुलाई को प्रातः 10 बजे से कार्य समाप्ति तक नाम निर्देशन पत्रों की जांच की जाएगी। 22 जुलाई को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह तीन बजे तक उम्मीदवारी अपना नाम वापस ले सकते हैं। 22 जुलाई को अपरान्ह तीन बजे से चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चार अगस्त को प्रात: सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। पांच अगस्त को प्रात: आठ बजे से मतणगना की जाएगी।
इन ग्राम पंचायतों में होगा प्रधानों का चुनाव
विकास खण्ड फरह के ग्राम पंचायत गढ़ाया लतीफपुर में अति पिछड़ा ग्राम प्रधान, विकास खण्ड छाता के ग्राम पंचायत पैगांव में पिछड़ा जाति का ग्राम प्रधान, विकास खण्ड राया के ग्राम पंचायत खजूरी में अनारक्षित ग्राम प्रधान।
इन गांव में 20 ग्राम पंचायतों के लिए होगी वोटिंग
मथुरा के ग्राम पंचायत भैंसा में अनारक्षित सदस्य, जुल्हेंदी में पिछड़ा जाति का सदस्य.जुनसूटी में अनारक्षित सदस्य, नगला मिर्जापुर में पिछड़ा जाति सदस्य, गोवर्धन के ग्राम पंचायत गांठौली व पैंठा में अनारक्षित सदस्य, फालैन तथा खैराल साढ़े सात बिसा में अनारक्षित सदस्य, बहटा में अनुसूचित जाति सदस्य, महरौली में सदस्य, नन्दगांव के ग्राम पंचायत डभाला में अनारिक्षत सदस्य, खरौट में पिछडा जाति सदस्य, बल्देव के ग्राम पंचायत मादौर में वार्ड संख्या नौ में अनुसूचित जाति तथा वार्ड संख्या-13 में अनारक्षित सदस्य, चैहरी में पिछडा जाति का सदस्य, भैंसारा में अनारक्षित सदस्य, मांट के ग्राम पंचायत भदनवारा व डडीसरा अनारक्षित सदस्य, नौहझील के ग्राम पंचायत ओहावा में पिछड़ी जाति का सदस्य तथा कौलाहर में पिछ़डा जाति के उम्मीदवार ग्राम पंचायत सदस्य बनने को आवेदन कर सकते हैं।
यहां होंगे क्षेत्र पंचायत सदस्यों का चुनाव
धाना शमसाबाद में अनुसूचित जाति, नुनेरा में अनारक्षित सदस्य, अकबरपुर में अनारक्षित एवं बदनपुर में अनुसूचित जाति का उम्मीदवार चुनाव लड़वे को अपना आवेदन जमा करा सकता है।
ये भी पढ़ें- मथुरा: बैठक में बोले डीएम- कड़ी परैवी करें ताकि अपराधियों को मिले सजा