बहराइच: फर्जी बैनामा कराने पर हुई कार्यवाई, ग्राम विकास अधिकारी समेत नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज

बहराइच। जिले के भदईपुरवा गांव निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधान व प्रधान पुत्र सहित नौ लोगों पर सरकारी दस्तावेज के साथ छेड़छाड़ कर फर्जी बैनामा व वसीयतनामा कराने के साथ एससी एसटी एक्ट के मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मुकदमा दर्ज होने से ग्राम प्रधान के …
बहराइच। जिले के भदईपुरवा गांव निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधान व प्रधान पुत्र सहित नौ लोगों पर सरकारी दस्तावेज के साथ छेड़छाड़ कर फर्जी बैनामा व वसीयतनामा कराने के साथ एससी एसटी एक्ट के मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मुकदमा दर्ज होने से ग्राम प्रधान के अलावा ग्राम विकास अधिकारी समेत अन्य में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
खैरीघाट थाना क्षेत्र के मटेरा कलां ग्राम पंचायत के मजरा भदईपुरवा गांव निवासी बदलू पुत्र सोनासर ने पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी को शिकायत पत्र देकर बताया है कि गांव निवासी छोटेलाल,जग्गू उर्फ जग प्रसाद,राकेश उर्फ जवाहिर,मोती लाल,ग्राम प्रधान शकुन्तला देवी उर्फ लक्ष्मी व प्रधान पुत्र देवी शरण वर्मा,प्रदीप वर्मा,कुलदीप वर्मा के साथ ग्राम विकास अधिकारी यासिर शकील आदि ने मिलकर भाग दो (परिवार रजिस्टर नकल) से पन्ना फाड़कर निकाल दिया।
फर्जी परिवार रजिस्टर नकल पर दूसरी तारीख में भाई बाबूराम को मृतक दिखाकर फर्जी बैनामा व वसीयतनामा करा दिया है। बदलू प्रसाद ने बताया कि मेरे भाई बाबूराम की मौत 25 सितम्बर 2007 को हुई थी। ग्राम विकास अधिकारी यासिर शकील ने परिवार रजिस्टर नकल से पन्ना फाड़ कर बाबूराम की मौत कूट रचित तरीके से 28 जून 2008 कर दिया। जिस आधार पर बाबूराम की कुल संपत्ति का फर्जी बैनामा व वसीयतनामा करा दिया है।
जिसकी शिकायत बदलू राम ने पूर्व में खंड विकास अधिकारी से की थी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई थी। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देशन पर खैरीघाट थाने की पुलिस ने जांच के बाद सभी आरोपित के खिलाफ धारा 419, 420 ,467, 468, 471 ,504, 506 सहित एससी एसटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया है। ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान और ग्राम प्रधान पुत्र समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज होने से हड़कंप मच गया है। थानाध्यक्ष निखिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद सभी की गिरफ्तारी की जायेगी।
10 वर्ष बाद जगी न्याय की उम्मीद
खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम मटेरा कला के मजरा भदईपुरवा निवासी बदलू ने बताया कि भाई बाबूराम की मौत वर्ष 2007 में हुई। दो वर्ष बाद उन्हे फर्जीवाड़ा की जानकारी हुई। तब से न्याय के लिए दौड़ रहे हैं। अब मुकदमा दर्ज होने से 10 वर्ष बाद न्याय की उम्मीद जगी है।
पढ़ें-बाजपुर: दादा की भूमि का फर्जी बैनामा, पोते की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज