हल्द्वानी: मंडी में टिन शेड कब्जे मामले में होगी जांच

हल्द्वानी: मंडी में टिन शेड कब्जे मामले में होगी जांच

हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाऊं की सबसे बड़ी मंडी हल्द्वानी में किसानों के लिए बनाए गए टिनशेड के कब्जे मामले में जांच होगी। शिकायत है कि किसानों के लिए जो स्थान बनाया गया था, उस पर आढ़तियों ने कब्जा कर लिया है। इस मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा …

हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाऊं की सबसे बड़ी मंडी हल्द्वानी में किसानों के लिए बनाए गए टिनशेड के कब्जे मामले में जांच होगी। शिकायत है कि किसानों के लिए जो स्थान बनाया गया था, उस पर आढ़तियों ने कब्जा कर लिया है। इस मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।

किसानों की सुविधा व उनके माल को रखने के लिए मंडी में टिन शेड तैयार किए गए थे। किसानों की शिकायत है कि इन टिन शेडों पर आढ़तियों ने कब्जा कर लिया है। दुकानें लगा ली हैं और वे अपना सामान रखे हुए हैं। मंडी प्रशासन की आंखों के सामने यह सब चल रहा है, लेकिन वे इसको लेकर कोई सख्त कदम नहीं उठा रहे हैं। इ

स मामले में अब मंडी प्रशासन कार्रवाई कर सकती है। सचिव विश्व विजय सिंह देव ने बताया कि इस मामले में शिकायत मिली है। जांच कराई जाएगी। यदि शिकायत की पुष्टि होने के बाद नियमानुसार कार्रवाई होगी। किसी भी प्रकार का अतिक्रमण मंडी में नहीं रहने दिया जाएगा।