किच्छा: हादसे में घर के इकलौते चिराग की मौत

किच्छा: हादसे में घर के इकलौते चिराग की मौत

किच्छा, अमृत विचार। हल्द्वानी मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से किच्छा निवासी एक युवक की मौत हो गई। बाइक सवार दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। इकलौते चिराग की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल है। दोनों घायलों को उपचार के लिए नगर स्थित सरकारी …

किच्छा, अमृत विचार। हल्द्वानी मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से किच्छा निवासी एक युवक की मौत हो गई। बाइक सवार दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। इकलौते चिराग की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।

परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल है। दोनों घायलों को उपचार के लिए नगर स्थित सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार नगर के उत्तरांचल कॉलोनी, वार्ड 8 निवासी अंकित सक्सेना पुत्र राकेश सक्सेना अपने सहयोगी अतुल सक्सेना पुत्र ओम प्रकाश सक्सेना के साथ बाइक से हल्द्वानी में आयोजित मीटिंग से वापस लौट रहे थे।

बताया जा रहा है कि दोनों वेलनिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करते थे। आनंदपुर मोड़ के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आने के बाद उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंभे से टकरा गई। घटना में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के माध्यम से दोनों को नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए पहुंचाया गया।

जहां चिकित्सकों ने 34 वर्षीय अंकित सक्सेना को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर दर्जनों लोगों का जमावड़ा हॉस्पिटल में लग गया और अंकित के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल पहुंचे मृतक के पिता राकेश सक्सेना, माता गीता सक्सेना, पत्नी नेहा सक्सेना तथा दोनों बहनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

जवान बेटे की मौत सूचना पर उसकी मां बदहवास हो गई। अंकित की पत्नी नेहा सक्सेना ने पति के मौत की गम में बेहोश हो गई। महिलाओं ने उन्हें संभालते हुए ढांढस बंधाया। काफी देर बाद उन्हें होश आया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक राय, राजीव सक्सेना, लवी सहगल, शोभित शर्मा, संदीप बाबा,अभिषेक सक्सेना, अकरम खान, बाबू सिंह, आदित्य प्रताप सिंह, मनमोहन सक्सेना सहित दर्जनों लोगों ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया।

पूरा क्षेत्र गमगीन
किच्छा। सोसाइटी से रिटायर्ड राकेश सक्सेना के युवा पुत्र अंकित सक्सेना की आकस्मिक मौत के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई । पोस्टमार्टम के बाद जब अंकित का शव उनके निवास पर पहुंचा तो पूरा क्षेत्र गमगीन हो गया और हर आंख नम नजर आई। अंकित की अंतिम विदाई में शिरकत करने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। नगर के बाईपास स्थित सत्य पथ धाम पर विधि विधान से अंकित का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।

ताजा समाचार

फिर से 'बोइंग स्टारलाइनर' कैप्सूल पर भरेंगे उड़ान, नौ महीने बाद घर लौटने पर बोले बुच विल्मोर-सुनीता विलियम्स
वक्फ बिल पर बड़ी रार: अखिलेश यादव ने कहा- हम करेंगे विरोध, बीजेपी हर जगह चाहती है अपना कंट्रोल, जेडीयू ने साधी चुप्पी
मुरादाबाद : जर्जर हाल में विद्युत सुरक्षा विभाग का सरकारी कार्यालय, बरसात के मौसम में छत पर पॉलीथिन लगाकर करना पड़ता है काम
ओखलकांडा के दो विद्यालय बंद, अभिभावक परेशान
मलेशिया में गैस पाइपलाइन फटने से लगी भीषण आग, कई किलोमीटर ऊपर तक उठीं लपटें...देखें VIDEO
April Fools Day: आज दोस्तों को बनाये अप्रैल फूल, इन तरीकों को अपनाकर ले सकते हैं मौज