कानपुर : जमीन कब्जाने को लेकर हुआ बड़ा बवाल, सपा एमएलए के बेटे पर दर्ज हुई एफआईआर

कानपुर : जमीन कब्जाने को लेकर हुआ बड़ा बवाल, सपा एमएलए के बेटे पर दर्ज हुई एफआईआर

कानपुर, अमृत विचार। यूपी के कानपुर में ज़मीन कब्जाने को लेकर खूनी झड़प हुई है। इसमें पुलिस ने सपा विधायक के बेटे समेत 40 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली है। ये घटना जजम्मो इलाके में देर रात शालीमार टेनरी को कब्जाने को लेकर हुई है। जाजमऊ पुलिस ने दोनों पक्षों के 12 नामजद …

कानपुर, अमृत विचार। यूपी के कानपुर में ज़मीन कब्जाने को लेकर खूनी झड़प हुई है। इसमें पुलिस ने सपा विधायक के बेटे समेत 40 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली है। ये घटना जजम्मो इलाके में देर रात शालीमार टेनरी को कब्जाने को लेकर हुई है।

जाजमऊ पुलिस ने दोनों पक्षों के 12 नामजद लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली है। इसके अलावा 40 अज्ञात लोगों पर भी एफआईआर दर्ज की गई है, एफआईआर में सपा विधायक के बेटे का भी नाम है।

शालीमार टेनरी को कब्जे में लेने के लिए टेनरी मालिक रहे मरहूम नौशाद की पत्नी शहनाज और भतीजे आमिर के बीच विवाद हो गया. रात को दोनों समर्थक फैक्ट्री पर कब्जा करने पहुंच। यहां जमकर मारपीट हुई , पथराव कर दर्जनों गाड़ियां तोड़ दी गयीं।

इस दौरान आमिर की तरफ से सपा विधायक रूमी हसन का बेटा कामरान रूमी और उनके अन्य समर्थक मौजूद थे, तो वहीं शहनाज की तरफ से बीजेपी से जुड़े कई लोग थे। इस मामले में पुलिस ने अपनी तरफ से दोनों पक्षों के लोगों पर एफआईआर दर्ज की है, जिसमें अबतक 6 लोग गिरफ्तार किये जा चुके है।

यह भी पढ़ें –मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी गिरफ्तार, मानव तस्‍करी मामले में दो साल कैद की सजा बरकरार