रायबरेली : सड़क हादसों से सहमा यह कस्बा, एक ही दिन में बालिका समेत तीन दर्दनाक की मौत

रायबरेली, अमृत विचार। मंगलवार को सड़क हादसों से जगतपुर कस्बा सहम गया। यहां दो स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक बालिका समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है । पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है । पहला हादसा लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर जगतपुर कस्बा के …
रायबरेली, अमृत विचार। मंगलवार को सड़क हादसों से जगतपुर कस्बा सहम गया। यहां दो स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक बालिका समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है । पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है ।
पहला हादसा लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर जगतपुर कस्बा के अंदर हुआ है । कस्बा निवासी शिव मोहन सिंह की पुत्री वैश्णवी (13 वर्ष) पंडित जालीपा प्रसाद विद्या मंदिर में कक्षा आठ की छात्रा थी। मंगलवार को विद्यालय में छुट्टी होने के बाद वह साइकिल से घर जा रही थी। कस्बे में राजमार्ग पर साईं स्वीट हाउस के सामने एक कार खड़ी थी। छात्रा जैसे ही कार के पास पहुंची। पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने उसे रौंद दिया। जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने घेरकर ट्रक को चालक समेत पकड़ लिया । मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया है ।
वहीं दूसरी घटना राजमार्ग के नवाबगंज गांव के पास की है। क्षेत्र के केसरी का पुरवा निवासी ननकू ऊंचाहार के सराय हरदो गांव निवासी अपने परिचित श्रवण कुमार के साथ बाइक से किसी काम से रायबरेली शहर गए थे । जहां से वापस लौटते समय नवाबगंज गांव के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मारकर कुचल दिया। जिससे दोनो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है ।
आसपास के लोगों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है । थाना प्रभारी रविंद्र सोनकर ने बताया है कि शवों को पीएम के लिए भेजा गया है। अभी तक दोनों मामलों में कोई तहरीर नहीं मिली तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
यह भी पढ़ें –मथुरा: बाबा जयगुरुदेव आश्रम में उमड़ने लगी अनुयायियों की भीड़