बरेली: किसान नेता बोले- कृषि आंदोलन के समझौते पर अमल नहीं कर रही केंद्र सरकार

बरेली, अमृत विचार। संयुक्त किसान के आह्वान पर किसान एकता संघ ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट बरेली को सौंपा। ज्ञापन से पूर्व 11:00 बजे से ही किसान एकता संघ के पदाधिकारी दामोदर स्वरूप पार्क में इकट्ठे होना शुरू हो गए थे। किसानों की भीड़ …
बरेली, अमृत विचार। संयुक्त किसान के आह्वान पर किसान एकता संघ ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट बरेली को सौंपा। ज्ञापन से पूर्व 11:00 बजे से ही किसान एकता संघ के पदाधिकारी दामोदर स्वरूप पार्क में इकट्ठे होना शुरू हो गए थे। किसानों की भीड़ को देखकर पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों पर तानाशाही दिखाना शुरू कर दिया और कहा कि अपने कार्यालय पर जाओ, वहीं से ज्ञापन लिया जाएगा।
किसान नेता डॉ. रवि नागर के पहुंचने पर पुलिस प्रशासन से किसान नेता की काफी नोंक-झोंक हुई। डॉ. रवि नागर ने साफ कहा कि हम या तो कलेक्ट्रेट जाकर ज्ञापन देंगे या फिर यहीं ज्ञापन लिया जाए। हम बिना ज्ञापन दिये यहां से नहीं जाएंगे। किसान नेता ने प्रशासन पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार से शांतिपूर्वक ढंग से ज्ञापन देना हमारा अधिकार है। इसके पश्चात सिटी मजिस्ट्रेट ने धरना स्थल पर ही आकर ज्ञापन लिया।
किसान नेता डॉ. रवि नागर ने बताया कि किसान आंदोलन के समय केंद्र सरकार से जो समझौता हुआ था। उसपर आज तक केंद्र सरकार ने अमल नहीं किया है। जो किसानो के साथ वादाखिलाफी है। हम महामहिम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हैं कि हमारी मांगे शीघ्र मानी जाए। अन्यथा संयुक्त किसान मोर्चा पुनः किसान आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा।
इसके साथ साथ उन्होंने कहा की सेना में गरीब मजदूर और किसानों के बच्चे ही जाते हैं। अग्निपथ योजना चलाकर सेना में भर्ती करना किसान मजदूर और गरीबों के खिलाफ है। संयुक्त किसान मोर्चा इसकी घोर निंदा और विरोध करता है। इस को तत्काल वापस लिए जाना चाहिए।
प्रदेश संगठन सचिव चौ. जगपाल सिंह यादव ने कहा कि सरकार को आवारा पशुओं से हो रही किसानों की फसलों के नुकसान की भरपाई करनी चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष युवा पं राजेश शर्मा ने कहा की सरकार की नीति और नियत में फर्क है। सरकार आए दिन किसान विरोधी नीति ला रही है।
जिला अध्यक्ष अनिल पटेल ने स्थानीय प्रशासन की निरंकुशता को तानाशाही बताते हुए कहा कि किसानों के साथ इस तरह का रवैया अच्छा नहीं है। युवा मंडल अध्यक्ष यशवीर यादव ने कहा कि आज किसान दुखी और परेशान हैं सरकार को उसकी तरफ ध्यान देना चाहिए।
ये भी पढ़ें : बरेली: भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की अब खैर नहीं, जनता के लिए नई पहल, सीधे SSP से करें गोपनीय शिकायत, देखें Video