अयोध्या: सवारी वाहनों में ढो रहे थे स्कूली बच्चे, 11 सीज, 32 का चालान

अयोध्या। सवारी गाड़ियों में स्कूल के बच्चों को ढोना निजी वाहन चालकों को महंगा पड़ गया। सोमवार को ऐसे 11 वाहनों को सीज किया गया, जबकि 32 का चालान भी किया गया है। पूरे शहर में कुल 20-22 हजार रुपये का चालान किया गया। साथ ही उन्हें आगे से ऐसे वाहनों में बच्चों को न …
अयोध्या। सवारी गाड़ियों में स्कूल के बच्चों को ढोना निजी वाहन चालकों को महंगा पड़ गया। सोमवार को ऐसे 11 वाहनों को सीज किया गया, जबकि 32 का चालान भी किया गया है। पूरे शहर में कुल 20-22 हजार रुपये का चालान किया गया। साथ ही उन्हें आगे से ऐसे वाहनों में बच्चों को न ले जाने की हिदायत भी दी है।
स्कूल खुलते ही निजी वाहनों की मनमानी शुरू हो गई है। शहर के विभिन्न सरकारी व प्राइवेट स्कूल के बच्चे इन्हीं वाहनों से स्कूल घर आते-जाते हैं। ये वही वाहन हैं जो सवारियां ढोने के काम आते हैं। इनमें अमूमन ई-रिक्शा, ऑटो व टैंपो होते हैं। इनमें बच्चों के लिए सेफ्टी के नाम पर कोई चीज नहीं होती। इन्हीं सब को देखते हुए परिवहन विभाग ने सोमवार को पूरे शहर में एक अभियान चलाया।
इस दौरान उन्हें जहां भी ऑटो या टैंपों में स्कूली बच्चे जाते दिखे। उनका चालान किया गया। आरटीओ प्रवर्तन प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को शहर भर में ऐसे 11 वाहनों को सीज कर दिया गया, जबकि 32 का चालान किया गया। उनका कहना था कि अब प्रत्येक दिन ऐसे वाहनों पर नजर रखी जाएगी। साथ ही स्कूलों व बच्चों के अभिभावकों को भी जागरूक किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: परिवहन विभाग की इस योजना से पांच हजार कामर्शियल वाहन मालिकों को मिलेगी बड़ी राहत