मथुरा: गोवर्धन की परिक्रमा करने जा रहे हैं तो ध्यान से पढे यह खबर, वरना करना पडेगा मुसीबतों का सामना

अमृत विचार, मथुरा। यदि आप मथुरा के गोवर्धन मेला में परिक्रमा देने आ रहे हैं। तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। मथुरा पुलिस ने गोवर्धन से वृंदावन जाने वाले मार्ग में बदलाव किया है। ट्रैफिक व्यवस्था में हुए बदलाव की यह खबर आपने नहीं पढ़ी तो आप जाम में घंटों फंसे रह सकते हैं। …
अमृत विचार, मथुरा। यदि आप मथुरा के गोवर्धन मेला में परिक्रमा देने आ रहे हैं। तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। मथुरा पुलिस ने गोवर्धन से वृंदावन जाने वाले मार्ग में बदलाव किया है। ट्रैफिक व्यवस्था में हुए बदलाव की यह खबर आपने नहीं पढ़ी तो आप जाम में घंटों फंसे रह सकते हैं।
एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि राजकीय मुडिया पूर्णिमा मेला पर भारत तथा विश्व से लाखो की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। जो गिर्राज जी (गोवर्धन) की परिक्रमा करने के पश्चात ठाकुर बांके बिहारी जी के दर्शन करके ही वापस जाते हैं। एकाएक श्रद्धालुओं की संख्या में हुई बढ़ोतरी के चलते 10 जुलाई से 15 जुलाई 10 ऐसे मार्ग हैं जो प्रतिबंधित किए गए हैं।
प्रतिबंधित मार्ग
1.छटीकरा-वृदांवन मार्ग पर मल्टीलेबल पार्किंग स्थल से आगे कोई वाहन नहीं जा सकेगा ।
2. मथुरा-वृदांवन मार्ग पर सौ सैया से आगे सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे ।
3. एक्सप्रेस वे से वृन्दावन आने वाले वाहन दरुख पार्किंग से आगे प्रतिबन्धित रहेंगे ।
4. पानीघाट तिराहे से सभी प्रकार के चार पहिया वाहन परिक्रमा मार्ग में प्रतिबंधित रहेगें ।
5. चामुंडा कट से सभी प्रकार के चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेगें ।
6. कैलाश नगर मोड़ से सभी प्रकार के चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेगें ।
7. सुनरख रोड़ की ओर से वृन्दावन में आने वाले चार पहिया वाहन छः शिखर तिराहे से आगे प्रतिबंधित रहेंगें ।
यहां होगी पार्किंग व्यवस्था
युमना एक्सप्रेस- वे से वृन्दावन आने वाले वाहन निम्न पार्किंग स्थलों में पार्क होंगे—
1. दारुक पार्किंग
2. TFC मैदान पार्किंग
उपरोक्त दोनों पार्किंग भर जाने की स्थिति में निम्न पार्किंग स्थलों का प्रयोग किया जायेगा।
3- इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टैंड पार्किंग
4- मंडी समिति पार्किंग
मथुरा की ओर से वृन्दावन को आने वाले वाहन निम्नलिखित पार्किंग स्थलों पर पार्क होंगे-
1. TFC पर्किंग
2. चौहान पार्किंग
NH2 छटीकरा से वृन्दावन आने वाले वाहन निम्नलिखित पार्किंग स्थलों पर पार्क होगें
1. माता वैष्णों देवी मंदिर के सामने पार्किंग-1(बड़े वाहन)
2. माता वैष्णो देवी मंदिर के सामने पार्किंग-2(बडे वाहन)
3. माता वैष्णो देवी मंदिर के वरावर में पार्किंग-3 (बडे वाहन)
4. मल्टीलेबल पार्किंग
5. अन्नपूर्णा पार्किंग
उपरोक्त पर्किंग स्थलों के भर जाने की स्थिति में निम्न पर्किंग स्थलों का प्रयोग किया जायेगा
6. रॉयल भारती मोड़ पर्किंग
7. माता वैष्णो देवी मंदिर के बराबर में पार्किंग
सुनरख रोड़ की ओर से आने वाले वाहन निम्न पर्किंग स्थल पर पार्क किये जायेंगे….
1- प्रेम मंदिर के पीछे सुनरख रोड़ पर छः शिखर तिराहे के दोनों तरफ खाली स्थान पर पार्किंग, हरे कृष्णा ऑर्चिड के सामने पार्किंग (आवश्यकता पड़ने पर)। ई-रिक्शा स्टैंड के लिए अटल्ला चुंगी के पास बासुदेव पार्किंग, जादोन पार्किंग में व्यवस्था की गई है।
ये मार्गों पर डायवर्जन
1. यमुना एक्सप्रेस वे से वृंदावन होते हुए NH2 को जाने वाले सभी भारी वाहन यमुना एक्सप्रेस वे से राया कट से उतर कर लक्ष्मी नगर से गोकुल बैराज से टाउनशिप होते हुए NH2 को जाएंगे ।
स्थानीय पहचान पत्र दिखाने के बाद ही मिलेगा लोकल लोगों के वाहनों को प्रवेश
एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि कस्बा वृन्दावन में भारी/कॉमर्सियल वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सिर्फ ई-रिक्शा का संचालन होगा। वृंदावन केे स्थानीय निवासी अपनी लोकल आई-डी वृन्दावन की दिखा कर अपने निवास को जा सकते हैं । आपातकालीन वाहन उपरोक्त प्रतिबंधो से मुक्त रहेगें ।
ई रिक्शा तथा छोटे ऑटो (थ्री व्हीलर) के संचालन पर कोई रोक नहीं है। बड़े ऑटो का प्रवेश प्रतिबंधित है। एम्बुलेंस तथा आपात कालीन वाहन उपरोक्त प्रतिबंधो से मुक्त रहेगें ।
ये भी पढ़ें- मथुरा: आखिर क्यों एसएसपी-डीएम को बैठना पड़ा एक ही बाइक पर?, जानें पूरा मामला