मथुरा: आखिर क्यों एसएसपी-डीएम को बैठना पड़ा एक ही बाइक पर?, जानें पूरा मामला

मथुरा: आखिर क्यों एसएसपी-डीएम को बैठना पड़ा एक ही बाइक पर?, जानें पूरा मामला

मथुरा, अमृत विचार। मथुरा के गोवर्धन क्षेत्र में लोग उस समय दंग रह गए जब जिले के दो शीर्ष अधिकारी एक ही बाइक पर सवार होकर परिक्रमा मार्ग में निरीक्षण को निकले। गोवर्धन में इस समय सप्त कोसीय परिक्रमा लगाई जा रही है। पूर देश से लोगों का परिक्रमा लगाने के लिए गोवर्धन आना शुरू …

मथुरा, अमृत विचार। मथुरा के गोवर्धन क्षेत्र में लोग उस समय दंग रह गए जब जिले के दो शीर्ष अधिकारी एक ही बाइक पर सवार होकर परिक्रमा मार्ग में निरीक्षण को निकले।

गोवर्धन में इस समय सप्त कोसीय परिक्रमा लगाई जा रही है। पूर देश से लोगों का परिक्रमा लगाने के लिए गोवर्धन आना शुरू हो गया है। इस बार एक करोड़ लोगों के परिक्रमा लगाने की उम्मीद प्रशासन कर रहा है। परिक्रमार्थियों के साथ किसी तरह की कोई वारदात न हो इसके लिए एसएसपी अभिषेक यादव स्वयं कमान संभाले हुए हैं।

वहीं प्रशासनिक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए जिलाधिकारी भी गोवर्धन में कैंप किए हुए हैं। शनिवार की देर रात एसएसपी नवनीत चहल और एसएसपी अभिषेक यादव बाइक पर सवार होकर गश्त के लिए निकल पड़े। डीएम और एसएसपी की बाइक के पीछे थाने की अन्य बाइकें भी चल रही थी।

एक साथ दर्जनों बाइकों को देखकर परिक्रमार्थी भौंचक्के रह गए। उन्होंने रास्ते में बाइक रोककर परिक्रमार्थियों से बातचीत भी की। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि मेले में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए सादा वर्दी में महिला-पुरुष पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई है।

यह भी पढ़ें- मथुरा: दिन रात दौड़ेंगी एक हजार बसें, साढ़े तीन हजार कर्मचारी करेंगे काम

ताजा समाचार

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लापता अभिनेता गुरुचरण सिंह 24 दिन बाद लौटे घर
गोंडा: बाइक सवार दबंगों ने बसपा प्रत्याशी के पिता से छीनी चुनाव सामग्री, पीड़ित ने थाने में दी तहरीर
गोंडा में आज रोड शो करेंगी डिंपल यादव, सपा प्रत्याशी के समर्थन में मांगेगी वोट
हरियाणा: नूंह में दर्दनाक हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस में आग लगने से आठ लोगों की जिंदा जलकर मौत, कई झुलसे
ओडिशा में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनाना हमारा परम लक्ष्य: CM भजनलाल
CM स्टालिन ने सिब्बल को बार एसोसिशएन का अध्यक्ष चुने जाने पर दी बधाई, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कही ये बात...