लखनऊ : डॉक्टर के फर्जी हस्ताक्षर से बिना डोनर ब्लड बैंक से खून लेने की साजिश, पकड़ा गया दलाल

लखनऊ : डॉक्टर के फर्जी हस्ताक्षर से बिना डोनर ब्लड बैंक से खून लेने की साजिश, पकड़ा गया दलाल

लखनऊ, अमृत विचार । बलरामपुर अस्पताल में डॉक्टर के फर्जी हस्ताक्षर कर बगैर डोनर ब्लड बैंक से खून लेने का मामला सामने आया है। जब ब्लड बैंक के कर्मचारियों को इस मामले की जानकारी हुई तो शक के आधार पर डॉक्टर से पूछताछ की। डाक्टर ने बताया कि उन्होंने किसी फार्म पर हस्ताक्षर नहीं किए। …

लखनऊ, अमृत विचार । बलरामपुर अस्पताल में डॉक्टर के फर्जी हस्ताक्षर कर बगैर डोनर ब्लड बैंक से खून लेने का मामला सामने आया है। जब ब्लड बैंक के कर्मचारियों को इस मामले की जानकारी हुई तो शक के आधार पर डॉक्टर से पूछताछ की। डाक्टर ने बताया कि उन्होंने किसी फार्म पर हस्ताक्षर नहीं किए। इसके बाद दलाल को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया।

शुक्रवार देर रात न्यू हैदराबाद कॉलोनी का रहने वाला रवि मिश्रा बलरामपुर अस्पताल के ब्लड बैंक पहुंचे। ब्लड बैंक कर्मी को सैंपल दिया बिना डोनर खून देने की बात कही। कर्मचारी ने कहा कि डॉक्टर द्वारा लिखे रिक्यूजीशन फार्म के बगैर ब्लड नहीं मिल सकेगा। रवि ने जेब से फार्म निकाला जिस पर डाक्टर के हस्ताक्षर भी थे। फार्म पर लिखा था कि मरीज गंभीर है उसे बगैर डोनर खून मुहैया कराया जाए। फार्म में अस्पताल के डॉ. आरएन मिश्र के साइन भी थे। ड्यूटी पर मौजूद कर्मी को शक हुआ कि डाक्टर के हस्ताक्षर फर्जी हैं। उसने डॉ. मिश्र को तुरंत फोन कर पूरी बात बतायी तो डॉक्टर ने बताया कि जिस मरीज के लिए खून लेने व्यक्ति ब्लड बैंक पहुंचा है,उस नाम का कोई मरीज उनके देखरेख में भर्ती नहीं है। कर्मी ने रवि को वहीं बैठने को कहा और ब्लड की जांच व ब्लड देने की प्रक्रिया को रुकवा दिया। पकड़े जाने के डर से रवि ने मोबाइल में दर्ज डॉ.आरएन मिश्रा के नम्बर पर बात करने को कहा। कर्मचारी ने नम्बर चेक किया तो पता चला कि वह नंबर भी फर्जी है।

सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता ने बताया कि मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है। रवि को पुलिस को सौंप दिया गया है। अस्पताल प्रशासन की ओर से रवि के खिलाफ फर्जी तरीके से खून लेकर बेचने का मुकदमा दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें –लखनऊ : एफएसडीए के रडार पर ब्लड बैंक के डॉक्टर, जानिये क्या है पूरा मामला