मुरादाबाद: बिजली विभाग के सात करोड़ दबाए बैठे हैं 595 उपभोक्ता, संपत्ति जब्त कर वसूल किया जाएगा बकाया

मुरादाबाद: बिजली विभाग के सात करोड़ दबाए बैठे हैं 595 उपभोक्ता, संपत्ति जब्त कर वसूल किया जाएगा बकाया

मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर के 595 उपभोक्ता बिजली विभाग के सात करोड़ रुपये दबाए बैठे हैं। काफी कोशिश के बाद भी बिजली विभाग इन बकाएदारों से वसूली नहीं कर सका। अब ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ प्रशासन ने रिकवरी आदेश जारी किए हैं। अधिकारियों का कहना है कि इन उपभोक्ताओं की संपत्ति जब्त करके बकाया वसूल …

मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर के 595 उपभोक्ता बिजली विभाग के सात करोड़ रुपये दबाए बैठे हैं। काफी कोशिश के बाद भी बिजली विभाग इन बकाएदारों से वसूली नहीं कर सका। अब ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ प्रशासन ने रिकवरी आदेश जारी किए हैं। अधिकारियों का कहना है कि इन उपभोक्ताओं की संपत्ति जब्त करके बकाया वसूल किया जाएगा। इसके लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

बिजली विभाग द्वारा एक जून से पूरे प्रदेश में एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) चलाई जा रही है। इसके तहत बकायेदारों को बिल जमा करने पर सरचार्ज में छूट दी जा रही है। एक लाख के कम वाले बकाएदारों को छह और एक लाख से ऊपर के बकाएदारों को 12 किस्तों में बकाए के भुगतान की सुविधा दी गई थी। योजना के तहत ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से बिल का भुगतान किया जा सकता है। ओटीएस योजना के तहत विभाग ने बकाएदारों की सूची तैयार की थी। इसमें पता चला कि शहर के 595 उपभोक्ताओं पर करीब सात करोड़ रुपये बकाया है। इसके अलावा भी 20369 अन्य उपभोक्ता भी करीब आठ करोड़ रुपये दबाए बैठे हैं। इनमें से 10507 उपभोक्ता ओटीएस योजना का लाभ लेकर पांच करोड़ रुपये से अधिक जमा कर चुके हैं।

कई उपभोक्ता बिल जमा किए बगैर हो गए गायब
तमाम उपभोक्ता ऐसे भी हैं, जिन्होंने कभी बिल जमा ही नहीं किया और गायब हो गए। ऐसे उपभोक्ताओं से निपटने के लिए विभाग ने सख्त रवैया अपनाया है। अधीक्षण अभियंता संजय गुप्ता ने बताया कि ऐसे 595 बकाएदारों की सूची तैयार करके प्रशासन को भेजी गई थी। वहां से इनकी संपत्ति जब्त करके बकाया वसूलने का आदेश जारी हुआ है। जल्द ही इनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: रविवार सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे से तक शहर में नहीं घुस सकेंगे भारी वाहन

ताजा समाचार

अयोध्या: राम मंदिर को मिली वैश्विक सुरक्षा मान्यता, जानिए क्या बोले चंपत राय
पीलीभीत: गोदाम से 286 एलपीजी सिलेंडर मिलने से मची खलबली, चल रहा था अवैध रिफिलिंग का खेल 
Lucknow News : जमानत पर आए आरोपी ने दुष्कर्म पीड़िता को स्कूटी से मारी टक्कर, केस वापस न लेने पर दी धमकी, सोशल मीडिया पर किया बदनाम
PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी ने कहा- भारतीय जनशक्ति, कौशल से ‘न्यू कुवैत’ के निर्माण में मदद मिलेगी
KGMU: डॉक्टर और इंजीनियर मिलकर स्वास्थ्य क्षेत्र में करेंगे कार्य, IIT Kanpur में संचालित होगा अनोखा मेडिकल स्कूल
PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी ने की रामायण और महाभारत के अरबी अनुवादक और प्रकाशक की सराहना, कही यह बड़ी बात