पुजारी की हत्या, शव सड़क किनारे झाड़ियों में फेंका, मचा हड़कंप

पीलीभीत/अमरिया, अमृत विचार। महादेव मंदिर के पुजारी की हत्या कर दी गई। दिन भर लापता रहने के बाद रात को उनका शव मंदिर से करीब आधा किलोमीटर दूर लहूलुहान हालत में मिलने से हड़कंप मच गया। सिर में चोट लगी हुई थी। मंदिर परिसर में शराब की खाली बोतलें और कुछ जगह खून के छींटे …
पीलीभीत/अमरिया, अमृत विचार। महादेव मंदिर के पुजारी की हत्या कर दी गई। दिन भर लापता रहने के बाद रात को उनका शव मंदिर से करीब आधा किलोमीटर दूर लहूलुहान हालत में मिलने से हड़कंप मच गया। सिर में चोट लगी हुई थी। मंदिर परिसर में शराब की खाली बोतलें और कुछ जगह खून के छींटे भी मिले थे। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना जहानाबाद क्षेत्र के गांव उमरसड़ के रहने वाले मदनलाल उर्फ ऋषिगिरी बाबा अमरिया क्षेत्र के गांव जेठनिया के पास ग्राम पंचायत तुरकनिया के मजरा नवदिया के महादेव मंदिर में तीन साल से बतौर पुजारी रह रहे थे। वह मंदिर परिसर में अकेले रहा करते थे। बुधवार रात को तो लोगों ने उन्हें मंदिर परिसर में देखा, लेकिन फिर रहस्यमय ढंग से लापता हो गए थे। गुरुवार सुबह गांव का हरवंश मंदिर में रोज की तरह साफ-सफाई करने के लिए पहुंचा।
इस बीच परिसर में कुछ जगह खून के छींटे और शराब की बोतलें पड़ी देख उसके होश उड़ गए थे। पुजारी कहीं दिखाई नहीं दिए तो उसकी चिंता और बढ़ गई। शोर मचाकर ग्रामीणों को जमा किया। साथ ही ग्राम प्रधान सर्वजीत सिंह को जानकारी दी। जिसके बाद ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी की। उसके बाद गुमशुदगी दर्ज कर छानबीन में जुट गई।
दिन भर की तलाश के बाद रात करीब साढ़े आठ बजे मंदिर से आधा किलोमीटर दूर फरदिया से तुरकनिया जाने वाले कच्चे मार्ग पर नहर की पटरी की झाड़ियों में सड़क किनारे पुजारी का लहूलुहान शव मिल गया। ग्रामीणों से जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। सिर में चोट लगी होने पर मामला साफ तौर पर हत्या की ओर इशारा कर गया। सीओ लल्लन सिंह, इंस्पेक्टर केके वर्मा ने पुलिस बल के साथ जानकारी जुटाई। फील्ड यूनिट और फारेंसिक टीम की भी मदद सुरागरसी को ली गई।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: फायरिंग करने वालों पर एफआईआर, नौ नामजद