बाराबंकी: पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, ससुर ने दामाद के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी
बाराबंकी। थाना सफदरगंज अंतर्गत एक पति ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की आवश्यक लिखा पढ़ी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों से मिली तहरीर पर पुलिस ने युवक पर गैर इरादतन हत्या करने का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी …
बाराबंकी। थाना सफदरगंज अंतर्गत एक पति ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की आवश्यक लिखा पढ़ी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों से मिली तहरीर पर पुलिस ने युवक पर गैर इरादतन हत्या करने का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
थाना देवा के गांव शाहपुर के रहने वाले छत्रपाल ने थाना सफदरगंज को दिए गए शिकायती पत्र में अपने दामाद पर अपनी पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाया है। पत्र में कहा गया है कि मैंने अपनी पुत्री रीता की शादी छह साल पहले थाना सफदरगंज के जगराबसावपुर निवासी पारस विश्वकर्मा के पुत्र कुंदन विश्वकर्मा से की थी। शादी के कुछ दिन बाद मृतका के परिजनों से लड़के और लड़के के घरवाले प्रताड़ित करते थे। मेरा दामाद कुंदन आए दिन छोटी-छोटी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा करता रहता था। जिसमें वह आवेशित होकर कई बार मेरी पुत्री को पीट चुका था। कल सोमवार को देर बुधवार की शाम पति और पत्नी में किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। जिससे नाराज पति ने महिला की पीट-पीटकर हत्या कर मौके से परिवार समेत फरार हो गए।
मृतका के भाई संदीप ने बताया कि मेरे बहन के मर जाने की सूचना पुलिस से मिलने पर किसी अनहोनी की शंका पर हम तत्काल बहन के घर पहुंच गए। जिसके संबंध में प्रभारी निरीक्षक सफदरगंज ने बताया कि गांव के एक अज्ञात व्यक्ति की सूचना पर हम मृतका के घर पहुंचे। जहां मृतका के पति सहित ससुर व सभी परिजन गायब थे। इसपर मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। 24 घंटे के अंदर सभी आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे।
पढ़ें-मथुरा: लोक निर्माण मंत्री ने 100 करोड़ से अधिक के कार्यों का किया लोकार्पण