बरेली: बकरीद को लेकर दिल्ली और लखनऊ तक चलेंगी अतिरिक्त बसें

बरेली: बकरीद को लेकर दिल्ली और लखनऊ तक चलेंगी अतिरिक्त बसें

अमृत विचार, बरेली। बकरीद पर दूसरे शहरों से घर लौटने वालों को परेशानी नहीं होगी। परिवहन विभाग ने यात्रियों की सहूलियत के लिए अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया है। दिल्ली और लखनऊ के साथ छोटे रूटों पर भी बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। 10 जुलाई को ईद उल अजहा (बकरीद ) का पर्व मनाया …

अमृत विचार, बरेली। बकरीद पर दूसरे शहरों से घर लौटने वालों को परेशानी नहीं होगी। परिवहन विभाग ने यात्रियों की सहूलियत के लिए अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया है। दिल्ली और लखनऊ के साथ छोटे रूटों पर भी बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। 10 जुलाई को ईद उल अजहा (बकरीद ) का पर्व मनाया जाएगा। दूसरे जनपद व प्रदेशों में काम करने वाले लोग त्योहार से पहले घरों को लौटना शुरू कर देंगे। इससे यात्रियों की संख्या बढ़ेगी।

इसको ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। बरेली रीजन के आरृएम आरके त्रिपाठी ने बताया कि दिल्ली रूट पर बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे तो लंबे रूट पर अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। साथ ही अन्य मार्गों पर भी बसों का संचालन करने को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। वहीं, यात्रियों की संख्या के आधार पर छोटे रूटों पर भी अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। पर्व के मौके पर यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: एसएसपी ऑफिस के सामने लगे बिजली के ट्रांसफार्मर में लगी आग, मची अफरा-तफरी, मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौजूद