अयोध्या : डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के निर्माता पर कार्रवाई की मांग

अयोध्या : डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के निर्माता पर कार्रवाई की मांग

अयोध्या, अमृत विचार। डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर के विरोध को लेकर जिला कांग्रेस ने भी मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव और नेता शरद शुक्ला ने इस मामले में एक तहरीर नगर कोतवाली में दी है। उन्होंने निर्माता पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। शुक्ला …

अयोध्या, अमृत विचार। डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर के विरोध को लेकर जिला कांग्रेस ने भी मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव और नेता शरद शुक्ला ने इस मामले में एक तहरीर नगर कोतवाली में दी है। उन्होंने निर्माता पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

शुक्ला ने फिल्म निमार्ता लीना मणिमेकलई पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने सनातन धर्म का अपमान करने के लिए डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली बनाई है। सनातन धर्म में काली आराध्य देवी हैं जबकि फिल्म के पोस्टर में उनको सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इससे जन भावना आहत हुई है।

उन्होंने कहा कि इस वक्त देश सांप्रदायिकता के नाजुक दौर से गुजर रहा है। ऐसे में इस फिल्म के विवादित पोस्टर से जन भावना भड़क सकती है। देश में शांति बनी रहे इसके लिए लीना मणिमेकलई पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय तिवारी, एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेश शुक्ला, जियो हैदर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें –UP : हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर वाले अखबार में चिकन बेच रहा था शख्स, हुआ गिरफ्तार

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर