अयोध्या: राम की पैड़ी में बाइक से स्टंट करने वाले पर 8 हजार का जुर्माना, SSP प्रशांत वर्मा बोले- लापरवाह पुलिसकर्मियों पर होगा एक्शन

अयोध्या। अयोध्या राम की पैड़ी इन दिनों तमाशा करने वालों का स्थल बन चुकी है। अभी पिछले दिनों एक युगल के राम की पैड़ी में रोमांस करने का शोर थमा भी नहीं था कि मंगलवार को एक और वायरल वीडियो धार्मिक नगरी की आभा को ठेस पहुंचता दिखा। राम की पैड़ी की धारा में एक …
अयोध्या। अयोध्या राम की पैड़ी इन दिनों तमाशा करने वालों का स्थल बन चुकी है। अभी पिछले दिनों एक युगल के राम की पैड़ी में रोमांस करने का शोर थमा भी नहीं था कि मंगलवार को एक और वायरल वीडियो धार्मिक नगरी की आभा को ठेस पहुंचता दिखा। राम की पैड़ी की धारा में एक युवक बाइक चलाता दिखा। इधर, मामले की सूचना जैसे ही नवागत एसएसपी प्रशांत वर्मा को हुई तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से आरोपी युवक पर कार्रवाई के निर्देश दे दिए।
साथ ही लापरवाह पुलिसकर्मियों पर भी एक्शन लेने की बात कही है। इसके बाद यातायात पुलिस ने बाइक पर स्टंट करने वाले युवक पर 8 हजार रुपये का जुर्माना लगाने का ऐलान कर दिया।
राम की पैड़ी का वीडियो आग की तरह पूरे शहर में फैल गया। सबसे बड़ी बात तो यह है कि जिस जल का आचमन करने मात्र से ही मुक्ति मिल जाती है। वहां यह युवक खिलवाड़ करता दिखा है। पुलिस बल की मौजूदगी में हुए इस कृत्य की पूरा शहर निंदा करने लगा। अयोध्या में पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार पुलिस लाइन में प्रेस मीट के दौरान एसएसपी प्रशांत वर्मा ने कहा कि आरोपी को चिह्नित करने का काम किया जा रहा है।
साथ ही उस पर 8 हजार जुर्माना लगाने का भी निर्देश दिया है। स्टंट वाली बाइक की पहचान हो गई है। वह लाल चंद निवासी रामपुर पुवारी थाना महाराजगंज के नाम की है। इधर, मामले को लेकर साधु-संतों ने भी इसकी काफी निंदा की है। हनुमत निवास मंदिर के महंत डॉ. मिथिलेश नंदिनी शरण ने ऐसे तत्वों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि राम की पैड़ी और सरयू नदी श्रद्धा और आस्था की जगह है। इसके साथ लगातार खिलवाड़ हो रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ जब अयोध्या की पवित्र भूमि को करोड़ों लोगों की आस्था के केंद्र के रूप में विकसित कर रहे हैं। इस पर रोक क्यों नहीं लग पा रही है।
वेस्टर्न कल्चर को अपनाते युवा संस्कृति भूलते जा रहे
21 जून को राम की पैड़ी में एक युगल के रोमांस का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें लोगों ने युवक की धुनाई भी की थी, जिसके बाद पुलिस ने मारपीट करने वाले 10 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया था, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
हालांकि लोगों ने राम की पैड़ी पर युगलों के कृत्य की भी निंदा की थी। राम की पैड़ी पर आये दिन हो रहे इस तमाशे से यह साफ हो गया है कि सोशल मीडिया के दीवानों को किसी का भी डर नहीं है। वेस्टर्न कल्चर को अपनाते ये युवा अपनी संस्कृति को ही भूलते जा रहे हैं।
पढ़ें-अयोध्या: राम की पैड़ी में एक और तमाशा, पानी में बाइक चलाता नजर आया युवक, वीडियो वायरल