अमेठी: सैनिक स्कूल का छात्र पीटी के समय मिला गायब, प्रधानाचार्य ने पुलिस को पत्र देकर की कार्रवाई की मांग

अमेठी। सैनिक स्कूल का एक छात्र गायब हो गया है। विद्यालय के जिम्मेदारों ने हास्टल से लेकर परिसर तक में खोजबीन की। लेकिन कहीं पता नहीं चल सका है। इस पर स्कूल के प्रधानाचार्य ने गौरीगंज कोतवाल को पत्र देकर कार्रवाई की मांग किया है। मंगलवार की सुबह गौरीगंज कोतवाली के कौहार स्थित सैनिक स्कूल …
अमेठी। सैनिक स्कूल का एक छात्र गायब हो गया है। विद्यालय के जिम्मेदारों ने हास्टल से लेकर परिसर तक में खोजबीन की। लेकिन कहीं पता नहीं चल सका है। इस पर स्कूल के प्रधानाचार्य ने गौरीगंज कोतवाल को पत्र देकर कार्रवाई की मांग किया है।
मंगलवार की सुबह गौरीगंज कोतवाली के कौहार स्थित सैनिक स्कूल के हॉस्टल में रह रहा छात्र सुबह पीटी में शामिल नहीं हुआ। इस पर कक्षा सात छात्र मास्टर परम हंस पुत्र उपेंद्र शर्मा निवासी गांव नौहट्टा थाना करमचट जिला कैमूर (भबुआ) विहार की खोजबीन स्कूल वालों ने हॉस्टल व परिसर में की। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका है।
इस पर विद्यालय के लेफ्टिनेंट कर्नल प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश ने लिखित तहरीर गौरीगंज कोतवाली में दी है। जिसमें शंका जाहिर करते हुए कहा कि छात्र बाउंड्रीवाल कूद कर गया होगा। उन्होंने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग किया है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी अंगद सिंह ने कहा कि अभी तहरीर नहीं मिली है। मिलने पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें-लखनऊ: राष्ट्रपति ने किया हीरक जयंती समारोह में शिरकत, यूपी सैनिक स्कूल की तारीफ