बरेली: तेज रफ्तार कार ने पेट्रोल पम्प के सेल्समैन की बाइक में मारी टक्कर, मौके पर मौत

बरेली: तेज रफ्तार कार ने पेट्रोल पम्प के सेल्समैन की बाइक में मारी टक्कर, मौके पर मौत

बरेली/देवरनियां,अमृत विचार। कोतवाली देवरनियां के अन्तर्गत बरेली-नैनीताल फोरलेन पर बीती रात एक बेकाबू कार ने पीछे से एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। बता दें बहेड़ी कोतवाली के गांव मुंडिया नबीबख्श निवासी रुपचन्द्र का 28 …

बरेली/देवरनियां,अमृत विचार। कोतवाली देवरनियां के अन्तर्गत बरेली-नैनीताल फोरलेन पर बीती रात एक बेकाबू कार ने पीछे से एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। बता दें बहेड़ी कोतवाली के गांव मुंडिया नबीबख्श निवासी रुपचन्द्र का 28 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार मुंडिया नबीबख्श स्थित एस आर पेट्रोल पम्प पर सेल्समैन है।

शनिवार की रात वह ड्यूटी करने के बाद बाइक से रात दस बजे अपनी रिश्तेदारी मे बरेली जा रहा था, तभी थाना देवरनिया अन्तर्गत बरेली-नैनीताल फोरलेन पर सेमीखेडा के पास पीछे से आती एक तेज रफ़्तार कार ने मुकेश की बाइक मे पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे मे ले लिया है। जबकि कार चालक फरार हो गया। मृतक मुकेश अपने माता-पिता,का इकलौता लाडला था। उसकी मौत से घर मे कोहराम मच गया। बता दें मृतक मुकेश हेल्मेट नहीं लगाए था। फिलहाल मृतक के पिता की तरफ से कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज के सभागार में ऑर्थोप्लास्टी कार्यशाला के दूसरे दिन वरिष्ठ डॉक्टर ने अपने अनुभव किए शेयर