रामपुर : कार और बाइक की भिड़ंत में एक की मौत, दूसरा घायल

रामपुर/बिलासपुर, अमृत विचार। कार और बाइक की आमने-सामने की हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठा उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में कार का भी अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। मामले को लेकर थाने में अभी तक कोई तहरीर नही दी गई है। गांव शिवनगर …

रामपुर/बिलासपुर, अमृत विचार। कार और बाइक की आमने-सामने की हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठा उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में कार का भी अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। मामले को लेकर थाने में अभी तक कोई तहरीर नही दी गई है।

गांव शिवनगर गुलड़िया का रहने वाले किसान राम सिंह का 23 साल का बेटा दलविंदर सिंह उत्तराखंड के रुद्रपुर में  कोचिंग सेंटर चलाता था। परिजनों के मुताबिक दलविंदर शुक्रवार देर शाम वह अपनी बाइक से पईपुरा के रहने वाले एक युवक के साथ रुद्रपुर जा रहा था। तभी बंगाली कॉलोनी मोड़ के पास सामने से तेजगति से आ रही एक शिफ्ट कार से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क से दूर जाकर गिरे। साथ ही कार का अगला हिस्सा भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के समय दोनों घायलों को ग्रामीणों ने रुद्रपुर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया जहां दलविंदर ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

ग्रामीणों के मुताबिक मृतक युवक किसान राम सिंह का इकलौता पुत्र था। वह घर से सेंटर के लिए अपडाउन करता था। घर का इकलौता चिराग बुझने से मां-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं शनिवार को ईसानगर पुलिस चौकी प्रभारी आनंदवीर का कहना है,मामला उनके संज्ञान में है मगर परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है।

ये भी पढ़ें:- उत्तराखंड: बारिश का कहर, 143 सड़कों पर यातायात ठप