बरेली कॉलेज में बड़ी संख्या में पहुंचे परीक्षार्थी, रोड पर लगा जाम

बरेली कॉलेज में बड़ी संख्या में पहुंचे परीक्षार्थी, रोड पर लगा जाम

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक की मुख्य परीक्षाएं 17 और परास्नातक की 1 जुलाई से प्रारंभ हो गई हैं। अब दोनों के प्रमुख विषयों के प्रश्नपत्रों की परीक्षाएं शुरू हुई हैं। इनमें अधिक संख्या में छात्र पंजीकृत हैं। इस वजह से शनिवार को बरेली कॉलेज में बड़ी संख्या में परीक्षार्थी पहुंचे। इस वजह से …

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक की मुख्य परीक्षाएं 17 और परास्नातक की 1 जुलाई से प्रारंभ हो गई हैं। अब दोनों के प्रमुख विषयों के प्रश्नपत्रों की परीक्षाएं शुरू हुई हैं। इनमें अधिक संख्या में छात्र पंजीकृत हैं। इस वजह से शनिवार को बरेली कॉलेज में बड़ी संख्या में परीक्षार्थी पहुंचे। इस वजह से मु़ख्य द्वार पर जाम लग गया। बड़ी मुश्किल से प्रॉक्टोरियल बोर्ड व अन्य ने परीक्षार्थियों को कॉलेज के अंदर प्रवेश दिलाया।

प्रथम पाली में स्नातक की सिर्फ भूतपूर्व व व्यक्तिगत छात्रों की ही परीक्षाएं हो रही हैं। द्वितीय पाली में स्नातक व परास्नातक के संस्थागत व व्यक्तिगत छात्रों की परीक्षाएं हो रही हैं। शनिवार को द्वितीय पाली में बीए शिक्षा, दर्शनशास्त्र और मनोविज्ञान और परास्नातक के इतिहास और राजनीति शास्त्र विषयों की परीक्षा थी। इन सभी में अधिक संख्या में छात्र पंजीकृत थे।

जब परीक्षा खत्म हुई तो मुख्य द्वार के बाहर जाम लग गया। इस दौरान तृतीय पाली में होने वाली परीक्षाओं के छात्र भी पहुंचे थे। इस वजह से उन छात्रों को प्रवेश मिलने में काफी परेशानी हुई। चीफ प्रॉक्टर डाॅ. आलोक खरे ने बताया कि अधिक संख्या में छात्रों की वजह से मुख्य द्वार पर जाम लग गया था। सभी छात्रों को समय पर प्रवेश दिला दिया गया।

स्थगित होने के बावजूद कुछ महाविद्यालयों में हो गई परीक्षा‍
शुक्रवार को तृतीय पाली में एमए द्वितीय वर्ष के अंग्रेजी के प्रश्नपत्र की परीक्षा स्थगित की गई थी। इसके बावजूद बिजनौर व अन्य जिलों के कुछ महाविद्यालयों में परीक्षा हो गई। इससे इन छात्रों को दोबारा परीक्षा देनी पड़ेगी। इसकी वजह है कि विश्वविद्यालय की तरफ से मेल व व्हाट्सएप पर सूचना दी गई, लेकिन कुछ महाविद्यालयों को यह समय पर नहीं पहुंची तो कुछ ने मेल चेक नहीं किए।

वहीं परीक्षा स्थगित होने का कारण द्वितीय पाली के प्रश्नपत्र के साथ तृतीय पाली का प्रश्नपत्र खुल गया था। जिस महाविद्यालय में प्रश्नपत्र खुला वहां के प्रशासन का कहना है कि विश्वविद्यालय ने गलत लिफाफे में प्रश्नपत्र भेजा। वहीं विश्वविद्यालय सही लिफाफा भेजने की बात कह रहा है, हालांकि इसकी जांच हो रही है।

ये भी पढ़ें- बरेली: 30 जिलों में भेजी गई बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की सामग्री