आगरा: घास काटने गया बुजुर्ग दलदल में फंसा, कॉन्स्टेबल ने जान पर खेल पर बचाई जान

आगरा। यूपी के आगरा में बरहन थाना पुलिस ने एक 55 साल के बुजुर्ग की जान बचाई है। पुलिस के जांबाज कॉन्स्टेबल संदेश कुमार ने अपनी जान की परवाह किए बिना दलदल में फंसे बुजुर्ग को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटना के इस मौके पर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जुट गई, जो पुलिस की …
आगरा। यूपी के आगरा में बरहन थाना पुलिस ने एक 55 साल के बुजुर्ग की जान बचाई है। पुलिस के जांबाज कॉन्स्टेबल संदेश कुमार ने अपनी जान की परवाह किए बिना दलदल में फंसे बुजुर्ग को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटना के इस मौके पर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जुट गई, जो पुलिस की बहादुरी देखकर उनकी प्रशंसा कर रही थी।
बता दें कि मामले को लेकर थाना प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कि बुजुर्ग दलदल को घास समझकर चला गया था, और फिर दलदल के अंदर गहराई में फंस गया। उसे दलदल से बाहार निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। फिलहाल वह खतरे से बाहर है।