गोरखपुर में CM Yogi का मेधावियों से संवाद, बोले- विद्यार्थी ‘एग्जाम वॉरियर’ पुस्तक अवश्य पढ़ें

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर में यूपी बोर्ड के मेधावी छात्र-छात्राओं से संवाद किया और उन्हें उपहार स्वरूप बैग व पठन-पाठन सामग्री प्रदान की। मुख्यमंत्री ने मेधावियों से कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता, आप सभी सही दिशा में मेहनत करेंगे तो लक्ष्य अवश्य प्राप्त करेंगे। सीएम …
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर में यूपी बोर्ड के मेधावी छात्र-छात्राओं से संवाद किया और उन्हें उपहार स्वरूप बैग व पठन-पाठन सामग्री प्रदान की। मुख्यमंत्री ने मेधावियों से कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता, आप सभी सही दिशा में मेहनत करेंगे तो लक्ष्य अवश्य प्राप्त करेंगे।
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानाचार्यगण विद्यालयों का माहौल पठन-पाठन के अनुरूप बनाएं। अनुशासन रखें, साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था करें, पुस्तकालय, क्लास रूम, लैब इत्यादि स्वच्छ रखें। हर विद्यालय अपने यहां पुरातन छात्र परिषद का गठन करें। विद्यार्थी ‘एग्जाम वॉरियर’ पुस्तक अवश्य पढ़ें। न्यूज पेपर पढ़ने की आदत डालें, यह आपके सामान्य ज्ञान को अपडेट करेगा। इसके सम्पादकीय पृष्ठ रोचक व ज्ञानवर्धक होते हैं। इसे अवश्य पढ़ें व नोट करें। पुस्तकालय का उपयोग करें।
सीएम योगी ने कहा कि किसी चीज को हल्के में लेकर नजरअंदाज करने की आदत ही विफलता का कारण बनती है। हर महत्वपूर्ण चीज को नोट करने की आदत डालें, दूसरों की बनाई नोटबुक से नहीं बल्कि अपनी नोटबुक से तैयारी करें। आज जनपद की मेरिट में स्थान मिला है, कल प्रदेश की मेरिट में मिलेगा। यूपी बोर्ड की मेरिट में बेहतर स्थान प्राप्त करने वाले इन मेधावी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों, गुरुजनों को मैं बधाई देता हूं।
#UPCM @myogiadityanath ने गोरखपुर में यूपी बोर्ड के मेधावी छात्र-छात्राओं से संवाद किया और उन्हें उपहार स्वरूप बैग व पठन-पाठन सामग्री प्रदान की।
मुख्यमंत्री जी ने मेधावियों से कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता, आप सभी सही दिशा में मेहनत करेंगे तो लक्ष्य अवश्य प्राप्त करेंगे। pic.twitter.com/dppfZEJdV2
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 1, 2022
इसके अलावा सीएम योगी ने जनपद गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज से विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारम्भ किया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर लगे स्टॉल का अवलोकन भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि संचारी रोगों की रोकथाम की दिशा में यूपी सरकार निरंतर प्रयासरत है।
सीएम ने कहा कि विगत 04 वर्षों के दौरान आशा बहनें, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों, बेसिक शिक्षा परिषद से जुड़े शिक्षकों समेत कई विभागों व संस्थाओं ने साथ मिलकर जिस अभियान को आगे बढ़ाया, उससे दिमागी बुखार, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, टीबी समेत कई बीमारियों पर रोक लगाई जा सकी है।
सीएम ने कहा किआज प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, चिकित्सक डॉ. बीसी रॉय जी की जयंती भी है। चिकित्सा क्षेत्र का प्रतिष्ठित पुरस्कार भी डॉ. बीसी रॉय जी के नाम पर दिया जाता है। इस अवसर पर मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। वर्ष में 04 बार हम इस कार्यक्रम को करते हैं। आज यह कार्यक्रम अगले तीन माह के लिए प्रारम्भ होने जा रहा है जो एक महीने तक व्यापक जागरूकता का अभियान होगा। एक-एक व्यक्ति, एक-एक बच्चे को बचाने के इस पवित्र अभियान के साथ जुड़ना है।
सीएम ने कहा कि स्वच्छता व सैनिटाइजेशन को तेजी के साथ आगे बढ़ाने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने दिमागी बुखार के ट्रीटमेंट सेंटर भी स्थापित किए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पीडियाट्रिक ICU की स्थापना हर जिले में की गई है। बाल रोग विशेषज्ञों को प्रशिक्षण के साथ जोड़ा गया।
#UPCM @myogiadityanath ने आज जनपद गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज से विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारम्भ किया।
उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर लगे स्टॉल का अवलोकन भी किया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि संचारी रोगों की रोकथाम की दिशा में @UPGovt निरंतर प्रयासरत है। pic.twitter.com/IWTGbDg7dc
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 1, 2022