बरेली: स्टेडियम रोड पर जोड़े नहीं नाले, बारिश से होने लगी परेशानी

बरेली: स्टेडियम रोड पर जोड़े नहीं नाले, बारिश से होने लगी परेशानी

 बरेली, अमृत विचार। बरसात की शुरुआत ने संजय नगर क्षेत्र की बदहाल व्यवस्था से यहां के पार्षद को चिंचित कर दिया है। सड़क अधूरी है। नाले का निर्माण हुआ नहीं। नाला सफाई हुई नहीं है। नए नाले आपस में जुड़े नहीं हैं। सड़क नीची है और नाला ऊंचा बना दिया है। निगम के इंजीनियरों की यह कार्यप्रणाली …

 बरेली, अमृत विचार। बरसात की शुरुआत ने संजय नगर क्षेत्र की बदहाल व्यवस्था से यहां के पार्षद को चिंचित कर दिया है। सड़क अधूरी है। नाले का निर्माण हुआ नहीं। नाला सफाई हुई नहीं है। नए नाले आपस में जुड़े नहीं हैं। सड़क नीची है और नाला ऊंचा बना दिया है। निगम के इंजीनियरों की यह कार्यप्रणाली हल्की बरसात में ही जनता के लिए असुविधाजनक हो गई है। अवर अभियंता द्वारा भी ठीक से बात नहीं करने से आहत पार्षद का यह दर्द छलक गया।

संजय नगर के पार्षद अवनेश कुमार बताते हैं कि बरसात में पूरे शहर का जलभराव एक तरफ और संजय नगर में होने वाले जलभराव अलग रहता है। यहां नाव चलने की हालात हो जाती है। इसके बाद भी अभी तक क्षेत्र में कोई ऐसा काम नहीं हुआ है, जिसे संतुष्ट हुआ जा सके। सड़क अधूरी पड़ी है। हर सुबह क्षेत्र के लोग घर आकर सड़क तो कभी नाला सफाई कराने की बात कहती है। जनता को कहां तक आश्वासन दिया जाए। स्टेडियम रोड नीची है लेकिन यहां अफसरों ने नाला निर्माण ऊंचाई में करा दिया है।

सड़क में भरने वाला पानी नाले में कैसे जाए तो इसके लिए अब जगह- जगह पाइप डाले जा रहे हैं। क्या यही इंजीनियरिंग है। गुरु जी मार्बल के पास नाले को अभी तक जोड़ा नहीं है। सड़क से कालोनी के अंदर जाने वाले मार्ग पर पुलिया नहीं बनाई गई है। उस जगह पर मिट्टी के रैंप बना दिए गए हैं। अब बरसात में मिट्टी की रैंप जनता के लिए कितनी कारगर होंगे। लापरवाही से काम किया जा रहा है। पार्षद की भी नहीं सुनी जा रही है।

अवनेश बताते हैं कि संजय नगर के संपवेल से नए क्षेत्र को जोड़ा जा रहा है। संजय नगर के लोगों में डर है कि बरसात में फिर घरों और सड़कों में पानी भरेगा। नगर प्रमुख भरोसा दिला रहे हैं कि दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। लेकिन जनता सुबह फिर घर पहुंच गई और जलभराव से होने वाली परेशानियों से अवगत कराया। इस बारे में अवर अभियंता वीना मौर्य ने बताया कि संजय नगर का नाला कनेक्ट होना है। स्टेडियम रोड पर इतना पानी नहीं है कि इससे दिक्कत आए। अभी काम खत्म नहीं हुआ है। रैंप भी बनवाई जाएगी। जनता को दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: परीक्षा नियंत्रक के सेवानिवृत्त होने पर सम्मान समारोह का आयोजन

 

 

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर