क्या सच में उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों को जेल में मिलेगी बिरयानी, पुलिस ने बताई सच्चाई

क्या सच में उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों को जेल में मिलेगी बिरयानी, पुलिस ने बताई सच्चाई

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में हिन्दू दर्जी कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के बाद से एक पोस्ट में दावा किया गया कि उदयपुर में शख्स की गर्दन काटकर हत्या करने वालों को राजस्थान की जेल में बिरयानी परोसी जाएगी। राजस्थान पुलिस ने इसे लेकर कहा, यह गलत है…उदयपुर में जघन्य अपराधियों के खिलाफ …

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में हिन्दू दर्जी कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के बाद से एक पोस्ट में दावा किया गया कि उदयपुर में शख्स की गर्दन काटकर हत्या करने वालों को राजस्थान की जेल में बिरयानी परोसी जाएगी। राजस्थान पुलिस ने इसे लेकर कहा, यह गलत है…उदयपुर में जघन्य अपराधियों के खिलाफ हम कठोर कार्रवाई करेंगे…हम असामाजिक तत्वों से नरमी से पेश नहीं आएंगे…प्रदेश में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए…हम कटिबद्ध हैं।

राजस्थान पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा कि #सोशल_मीडिया पर वायरल हो रही है एक फेक न्यूज। ये सरासर गलत है। #उदयपुर में जघन्य अपराधियों के खिलाफ #राजस्थान_पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी। पुलिस असामाजिक तत्वों से नरमी से नहीं आएगी पेश। प्रदेश में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए #राजस्थान_पुलिस है कटिबद्ध।

राजस्थान पुलिस ने ट्वीट करके बताया कि इस खबर को एक न्यूज चैनल के एंकर समेत कई लोगों ने ट्वीट किया था, जिन्होंने अब पोस्ट को डिलीट कर दिया है। इसके बाद से यह फेक न्यूज वायरल हो रही है, जो बिल्कुल गलत है। उदयपुर में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।अपराधियों के साथ पुलिस नरमी से पेश नहीं आएगी। हम राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बता दें कि उदयपुर के 48 वर्षीय दर्जी कन्हैया लाल की कल उनकी दुकान पर दो लोगों ने हत्या कर दी थी। हमलावरों ने हत्या का वीडियो भी बनाया था और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसके साथ ही हत्यारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी दी थी। 28 जून को उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के मामले पर राजस्थान के डीजीपी एम.एल. लाठर ने कहा कि अब तक मामले में 2 मुख्य आरोपी हैं। उनके अलावा हमने तीन अन्य लोगों को हिरासत में लिया है।

ये भी पढ़ें  : उदयपुर हत्याकांड : राज्यपाल आरिफ मोहम्मद बोले- मदरसों में पढ़ाया जा रहा ईशनिंदा की सजा सिर काटना !

ये भी पढ़ें  : उदयपुर कन्हैया लाल हत्याकांड : 5 पुलिस वालों को मिलेगा प्रमोशन, CM गहलोत का बड़ा ऐलान

ये भी पढ़ें  : उदयपुर हत्याकांड पर भड़के विदेशी सांसद, कह डाली अब तक की ये बड़ी बात