अमरोहा: दुष्कर्मी पिता, गर्भवती हुई किशोरी, छह दिन में चार्जशीट, 14 दिन में उम्रकैद

अमरोहा, अमृत विचार। अमरोहा में बेटी के साथ रेप करने वाले आरोपी अब्बू को अपर सत्र न्यायाधीश विशेष (पॉक्सो एक्ट प्रथम) अवधेश कुमार ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने केस दर्ज होने के 14 दिन के अंदर मंगलवार को फैसला सुनाया है। पुलिस ने छह दिन में इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर …
अमरोहा, अमृत विचार। अमरोहा में बेटी के साथ रेप करने वाले आरोपी अब्बू को अपर सत्र न्यायाधीश विशेष (पॉक्सो एक्ट प्रथम) अवधेश कुमार ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने केस दर्ज होने के 14 दिन के अंदर मंगलवार को फैसला सुनाया है। पुलिस ने छह दिन में इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी थी।
जज ने फैसला सुनाते हुए कहा,”ये एक बाप का बहुत ही घिनौना काम है। इसमें ज्यादा लंबी सुनवाई नहीं की जा सकती। कोर्ट ने दोषी पर 53 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। पीड़िता सात महीने की गर्भवती है। जुर्माने की आधी धनराशि पीड़िता को देने के आदेश दिए हैं। गिरफ्तारी के बाद से ही दोषी पिता जेल में बंद है। प्रदेश का यह सबसे जल्द फैसला बताया जा रहा है।
बेटी के गर्भवती होने पर मां को पता चला
यह घटना डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है। पीड़िता की मां ने कहा, छोटी बेटी का पेट बढ़ रहा था। 11 जून को किशोरी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। 14 जून को मैंने बेटी से पूछा तो वह रोने लगी। बोली ‘अब्बू गंदा काम करते हैं। बहाने से कमरे में बुला लेते हैं। उसके बाद कमरा बंद करके घिनौनी हरकतें करते हैं। मना करती हूं तो वो मुझे मारते हैं।” परिजनों ने एक केंद्र पर किशोरी का अल्ट्रासाउंड कराया।
जिसमें पीड़िता सात महीने की गर्भवती पाई गई थी, रिपोर्ट सामने आने के बाद परिजनों के होश उड़ गए। 14 जून को बेटे ने अपने पिता के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को उसी दिन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पहले ही दिन न्यायालय ने मामले में सुनवाई कर मुकदमे को ट्रायल पर ले लिया।
अपने ही पिता के बच्चे को जन्म देगी नाबालिग
पिता को सजा बेशक मिल गई, लेकिन किशोरी का जीवन सजा से कम नहीं है। जांच में पता चला कि आरोपी अपनी बेटी के साथ कई महीनों से रेप कर रहा था। उसे सात माह का गर्भ है। पति को सजा मिलने के बाद उसकी पत्नी और बेटी की मां ने कहा, “मुझे खुशी है कि मेरी बेटी का आरोपी अब जेल में रहेगा। मैं उसका चेहरा भी नहीं देखना चाहती।” मां कहती है, मजबूरी है अब अबॉर्शन भी नहीं कर सकते हैं। अब बेटी अपने पिता के बच्चे को जन्म देगी। इसका अब्बू इसके लिए अभिशाप बन गया।
ये भी पढ़ें- अमरोहा: एमडी ने अधिशासी अभियंता कार्यालय का किया निरीक्षण