G-7 नेताओं ने उड़ाया पुतिन का मजाक, रूसी राष्ट्रपति की शर्टलेस तस्वीर देखकर जॉनसन बोले- क्या हम भी अपने कपड़े उतार दें?

G-7 नेताओं ने उड़ाया पुतिन का मजाक, रूसी राष्ट्रपति की शर्टलेस तस्वीर देखकर जॉनसन बोले- क्या हम भी अपने कपड़े उतार दें?

बर्लिन। G-7 देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने रविवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का मजाक उड़ाया। जर्मनी में इन नेताओं ने लंच के दौरान पुतिन का उस तस्वीर को लेकर मजाक बनाया, जिसमें वह बिना किसी शर्ट के एक घोड़े की सवारी कर रहे हैं। G-7 नेताओं का मजाक उड़ाने का वीडियो वायरल हो रहा है। …

बर्लिन। G-7 देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने रविवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का मजाक उड़ाया। जर्मनी में इन नेताओं ने लंच के दौरान पुतिन का उस तस्वीर को लेकर मजाक बनाया, जिसमें वह बिना किसी शर्ट के एक घोड़े की सवारी कर रहे हैं। G-7 नेताओं का मजाक उड़ाने का वीडियो वायरल हो रहा है। उनके मजाक का वीडियो ऐसे समय में आया है जब रूस और यूक्रेन का युद्ध पांचवे महीने में पहुंच गया है और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पश्चिमी गठबंधन को एकजुट बनाए रखने की कोशिश में हैं।

रूसी राष्ट्रपति की शर्टलेस तस्वीर
रूसी राष्ट्रपति की शर्टलेस तस्वीर

 

‘हमें ये दिखाना होगा कि हम पुतिन से ज्यादा मजबूत हैं’
G-7 नेताओं के संग टेबल पर बैठते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने मजाक की शुरुआत की। उन्होंने कहा, ‘जैकेट पहने? जैकेट उतारें? क्या हम अपने कपड़े उतार दें?’ इस पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा, ‘फोटो खिचाने का इंतजार कीजिए।’ इस पर बोरिस जॉनसन ने एक बार फिर कहा कि, ‘हमें ये दिखाना होगा कि हम पुतिन से ज्यादा मजबूत हैं’। बाद में इन नेताओं की तस्वीरें भी सामने आईं, जिसमें उन्होंने अपनी जैकेट उतार रखी थी। G-7 के नेता 2009 में खींची गई पुतिन की उस तस्वीर का जिक्र कर रहे थे जिसमें वह साइबेरियन टावा क्षेत्र के पहाड़ों में बिना शर्ट के घोड़े की सवारी कर रहे थे। फोटो में पुतिन एक चेन और चश्मा पहने हुए भी नजर आ रहे हैं।

बाइडेन ने नहीं उड़ाया मजाक
जस्टिन ट्रूडो ने पुतिन पर तंज कसते हुए कहा- हम भी बिना शर्ट के घुड़सवारी करते हुए फोटो खिंचाएंगे। मजाक यहीं नहीं रुका। यूरोपीय यूनियन (EU) की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा- घोड़े की सवारी बेस्ट है। इस पर बोरिस जॉनसन ने कहा- हमें भी उन्हें अपने पैक्स दिखाने होंगे। हालांकि इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने मजाक उड़ाने में हिस्सा नहीं लिया।

ये भी पढ़ें : नेपाल के काठमांडू घाटी में पानीपुरी की बिक्री पर लगा प्रतिबंध, जानें पूरा मामला

ताजा समाचार

J&K News: 2024 में जम्मू में 14 विदेशी आतंकवादी हुए ढेर, 13 आतंकी मॉड्यूल का हुआ भंडाफोड़
Lucknow: ‘Zero Poverty’ अभियान ने पकड़ी रफ्तार, 2 अक्टूबर 2025 तक यूपी को गरीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य
सीतापुर में 25 हजार का इनामी पुलिस मुठभेड़ में घायल, गैंगेस्टर एक्ट सहित डेढ़ दर्जन अभियोगों में रहा है निरुद्ध
संभल: 46 साल बाद खुला खग्गू सराय का मंदिर, श्रद्धालुओं ने किए भजन कीर्तन
सोशल मीडिया पर दोस्त बने छात्र के शादी से इनकार करने पर युवती ने किया हत्या का प्रयास
युवाओं को मिलेगा अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका, संस्कृति विभाग ने जारी किए निर्देश, जानें कब होंगी राज्य स्तरीय स्पर्धाएं