रामदास आठवले का बड़ा बयान, कहा- अब हम यूपी में बसपा की जगह करेंगे कब्जा

रामदास आठवले का बड़ा बयान, कहा- अब हम यूपी में बसपा की जगह करेंगे कब्जा

लखनऊ। रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (आठवले) उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के कम होते जनाधार का सियासी लाभ लेने और राज्य में अपना जनाधार बढ़ाने की तैयारी कर रही है। आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा है कि बहुजन समाज पार्टी के कई नेता हमारे संपर्क में हैं। समाजवादी …

लखनऊ। रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (आठवले) उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के कम होते जनाधार का सियासी लाभ लेने और राज्य में अपना जनाधार बढ़ाने की तैयारी कर रही है। आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा है कि बहुजन समाज पार्टी के कई नेता हमारे संपर्क में हैं। समाजवादी पार्टी से भी लोग आरपीआई से संपर्क कर रहे हैं। सबकी निगाह अब आरपीआई पर है। पहले बसपा ने आरपीआई की जगह कब्जा जमाया, अब हम बसपा की जगह कब्जा करेंगे।

केन्द्रीय मंत्री ने रविवार को प्रेसवार्ता में कहा कि अब वह उप्र पर ज्यादा ध्यान देने वाले हैं। उन्होंने बताया कि उप्र. के 55 जिलों में पार्टी की कमेटियां गठित हो गयी हैं और आने वाले दिनों में शेष जिलों में भी कमेटियां गठित कर ली जायेंगी। उन्होंने बताया कि आगामी 27 नवम्बर को आरपीआई लखनऊ में बड़ी रैली करने जा रही है, जिसमें पूरे प्रदेश से 50 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता आएंगे।

रामदास आठवले ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आठ साल पूरे होने पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आठ साल, काम हुए बेमिसाल। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने अपने कार्यकाल में कई बेमिसाल काम किये हैं। इसके बदौलत विदेशों में भारत की जय-जय हो रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा मुस्लिम विरोधी नहीं है। आज मुस्लिम समाज को भी यह बात समझ में आ गयी है। यही कारण है कि रामपुर में मुसलमानों ने भी भाजपा को वोट किया और सपा के गढ़ में भाजपा जीतने में सफल रही।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मुलायम सिंह और अखिलेश यादव के कार्यकाल में 35 से ज्यादा दंगे हुए थे। मुख्यमंत्री योगी के कार्यकाल में एक भी सांप्रदायिक दंगे नहीं हुए। नरेन्द्र मोदी की योजनाओं का लाभ सबको मिला है। तीन तलाक बिल भी सराहनीय है। उन्होंने कहा द्रौपदी मुर्मू को बसपा के समर्थन पर धन्यवाद भी दिया। इसके साथ ही कहा कि भाजपा ने किसी आदिवासी महिला को इस पद के लिए प्रत्याशी बनाकर अप्रत्याशित काम किया है। इनका सभी को समर्थन करना चाहिए। आदिवासी महिला का निर्विरोध निर्वाचन होना चाहिए।

यह भी पढ़ें:-जहाज पर ड्रग्स पार्टी मामले को लेकर बोले केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले- सख्त सजा की मांग की