बुलंदशहर: साइबर हैकरों ने उड़ाये सिपाही के खाते से पैसे, पुलिस ने कराई रिकवरी

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में तैनात एक पुलिसकर्मी के बैंक खाते से साइबर हैकरों ने 45 हजार रुपये निकाल लिये, लेकिन पुलिस की साइबर अपराध शाखा की तत्परता के कारण 24 घंटे के भीतर ही सिपाही की रकम वापस खाते में रिकवर करा दी गयी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार सिंह ने शनिवार को बताया …
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में तैनात एक पुलिसकर्मी के बैंक खाते से साइबर हैकरों ने 45 हजार रुपये निकाल लिये, लेकिन पुलिस की साइबर अपराध शाखा की तत्परता के कारण 24 घंटे के भीतर ही सिपाही की रकम वापस खाते में रिकवर करा दी गयी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि साइबर हैकरों ने फर्जी बैंक अधिकारी बन कर बुलंदशहर में तैनात आरक्षी शरीफ अहमद के बैंक खाते से शुक्रवार को 45 हजार रुपए निकाले जाने की शिकायत मिली थी।
आरक्षी की शिकायत पर साइबर क्राइम सैल ने उसके बैंक खाते से निकाली गई सम्पूर्ण धनराशि आज वापस करा दी। उन्होंने बताया कि 24 जून की शाम को डायल-112 पुलिस परिवहन शाखा जनपद बुलन्दशहर में तैनात आरक्षी शरीफ अहमद ने साइबर सैल कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने बैंक का फर्जी अधिकारी बनकर उसके बैंक खाते से 45 हजार रुपये की आनलाइन ठगी कर ली है। पुलिस अधीक्षक कमलेश बहादुर सिंह ने इस पर तत्परता दिखाते हुए साइबर सेल को ठगों का पता लगाने को कहा।
साइबर सेल की सक्रिय कार्रवाई के फलस्वरूप शरीफ अहमद की रकम वापस मिल गयी।
यह भी पढ़ें:-महाराष्ट्र की 70 समेत देश की 500 वेबसाइट्स पर साइबर हमला, मलेशिया और इंडोनेशिया के हैकरों पर शक