मेरठ : सरकारी तालाब की जमीन पर बने अवैध मकान जमींदोज

मेरठ। जिला प्रशासन की ओर से लगातार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी मे शनिवार को सरधना तहसील में प्रशासन की से बड़ी कार्रवाई की गई। अभियान के तहत सरकारी तालाब की जमीन पर बने मकानों को जमींदोज कर दिया गया। इस मौके पर भारी पुलिस बल मुस्तैद रहा। कई लोगों ने …
मेरठ। जिला प्रशासन की ओर से लगातार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी मे शनिवार को सरधना तहसील में प्रशासन की से बड़ी कार्रवाई की गई। अभियान के तहत सरकारी तालाब की जमीन पर बने मकानों को जमींदोज कर दिया गया। इस मौके पर भारी पुलिस बल मुस्तैद रहा।
कई लोगों ने इस कार्रवाई का विरोध किया लेकिन पुलिस के आगे किसी की एक न चली और चंद मिनट में अवैध मकान मलबे में तब्दील हो गए। इस दौरान एक महिला का मकान ध्वस्व कर दिया गया। जिसे देखकर वह बेसुध हो गए। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि मेरठ जनपद के लावड़ में जमालपुर गांव में सरकारी तालाब पर कई सालों से लोगों ने कब्जा जमाया हुआ था। कई बार चेतावनी देने पर भी लोगों ने जमीन खाली नहीं की। इसके बाद प्रशासन का बुजडोजर कार्रवाई बनकर गरजा पड़ा। पुलिस की मौजूदगी में अवैध निर्माणों को जमींदोज कर दिया गया।
इस दौरान लोगों ने विरोध किया लेकिन पुलिस प्रशासन के सामने उनका विरोध टिक न सका। नायाब तहसीलदार जितिन गोस्वामी के मुताबिक, जमालपुर गांव में खसरा संख्या 653 पर अवैध रूप से बिजेंदर, राजेंद्र और रणजीत सिंह ने कब्जा कर निर्माण कर रखे थे। शिकायत मिलने पर विभाग ने जांच की तो पता चला कि जिस पर निर्माण कार्य किया जा रहा है।
वो तालाब की जमीन है। इसको लेकर प्रशासन की ओर से नोटिस भी जारी की गई थी। इसके बावजूद तालाब की जमीन को कब्जामुक्त नहीं किया। शनिवार को प्रशासनिक अमले से जुड़े लेखपाल और स्थानीय पुलिस फोर्स बुलडोजर लेकर गांव पहुंची। जिसके बाद एकाएक तीन अवैध निर्माणों को जमींदोज कर दिया गया।
नायब तहसीलदार की ओर से चेतावनी दी गई। अगर कोई भी सरकारी काम में बाधा पहुंचाएगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि मकान ध्वस्त होने पर राजेंद्र की बेटी ज्योति सदमें के कारण बेसुध हो गई। वहीं, राजेंद्र और विजेंदर की परिजन मकान गिराए जाने पर रोने लगे। राजेंद्र ने बताया कि पिछले सात दशक से उनका परिवार यहीं रह रहा था। उनके पुरर्खे भी यहीं रहते थे।
यह भी पढ़ें- बहराइच: नोटिस देने के बाद भी ग्रामीणों ने वन विभाग की जमीन से नहीं हटाया कब्जा तो चला बुलडोजर