बहराइच: नोटिस देने के बाद भी ग्रामीणों ने वन विभाग की जमीन से नहीं हटाया कब्जा तो चला बुलडोजर

बहराइच: नोटिस देने के बाद भी ग्रामीणों ने वन विभाग की जमीन से नहीं हटाया कब्जा तो चला बुलडोजर

बहराइच। मोतीपुर रेंज की जमीन पर कई ग्रामीणों ने कब्जा कर रखा था। तीन दिन पूर्व वन विभाग की ओर से कब्जा हटाए जाने के लिए नोटिस दिया गया था। इसके बाद भी कब्जा नहीं हटाया गया। जिस पर वन विभाग की ओर से गुरुवार को बुलडोजर के द्वारा कब्जा हटवाया गया। कब्जा हटाने का …

बहराइच। मोतीपुर रेंज की जमीन पर कई ग्रामीणों ने कब्जा कर रखा था। तीन दिन पूर्व वन विभाग की ओर से कब्जा हटाए जाने के लिए नोटिस दिया गया था। इसके बाद भी कब्जा नहीं हटाया गया। जिस पर वन विभाग की ओर से गुरुवार को बुलडोजर के द्वारा कब्जा हटवाया गया। कब्जा हटाने का कुछ लोगों ने विरोध भी किया।

कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के वन रेंज मोतीपुर अंतर्गत मोतीपुर वन बैरियर के पास सड़क के किनारे वन विभाग की खाली पड़ी भूमि पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया था। सभी लंबे समय से गुमटी में अस्थाई दुकान संचालित कर अपना जीवन यापन करते थे। वन विभाग की खाली पड़ी भूमि जो गांव की तरफ थी। उस पर लोगों ने अपने घर बना लिए थे।जिसे आज सुबह 10 बजे वन विभाग एवं पुलिस बल द्वारा गिरा दिया गया।

वन विभाग के उप प्रभागीय वनाधिकारी अमित कुमार,वन क्षेत्राधिकारी मोतीपुर महेन्द्र मौर्या, वन क्षेत्राधिकारी ककरहा रामकुमार, वन दरोगा कमला प्रसाद पाल, राजाराम वर्मा तथा वन विभाग के अन्य कर्मचारी व मोतीपुर थाना के मिहींपुरवा चौकी प्रभारी रविन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिंह, दीवान अयोध्या प्रसाद यादव पुलिस बल के जवान मौजूद रहे। एसडीओ से इस संबंध में पूंछे जाने पर बताया कि इन लोगों को पहले डाक द्वारा नोटिस भेजी जा चुकी है। लेकिन यह लोग कब्जा नहीं हटा रहे थे।

इस कारण अतिक्रमकारियों पर आज वनविभाग द्वारा इन्हें यहां से खुद हटवाया जा रहा है। गृहस्थी का सामान को ले जाने का समय भी दिया जा रहा है। मौके पर मौजूद सपा नेता जुग्गीलाल का कहना है कि लोगों को नोटिस मिली थी।परंतु नोटिस मे तोड़े जाने की समय सीमा नहीं लिखी थी।जितने लोगों को नोटिस मिली है।सबके साथ न्यायोचित कार्यवाही नहीं हो रही है। क्योंकि अधिकारी व प्रशासन द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं के घर व दुकानों को छोड़ दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-तेलंगाना : टीआरएस कार्यालय के लिए जमीन आवंटन के मामले में केसीआर को नोटिस

ताजा समाचार

बहराइच: दुलारपुर के टोल प्लाजा से जनता को हो रहा नुकसान, समस्या भांप विधान परिषद सदस्य ने केंद्रीय सड़क मंत्री को भेजा पत्र 
पीलीभीत: लापरवाही...बिना पोस्टमार्टम कराए ही दफना दिए गोवंश के शव, मौत की वजह भी नहीं जानी, जानिए पूरा मामला
पीलीभीत: डकैती में एक और बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, दोनों पैर में लगी गोली, जानिए पूरा मामला 
लखनऊ: सफाईकर्मियों की सेहत के लिए बीबीएयू फिक्रमंद, बनाई अनोखी किट, अब बिना छुए कूड़ा बिन सकेंगे sweeper!
NIA ने 2022 के विस्फोट मामले में 8 TMC नेताओं को तलब किया, पार्टी बोली- भाजपा की साजिश...
लखनऊ: Mukhtar Ansari की मौत के बाद UP में High Alert, ADG अमिताभ यश बोले- प्रदेश में शांति कायम