काशीपुर: उचक्कों को पकड़ने गई पुलिस टीम के साथ अभद्रता

काशीपुर: उचक्कों को पकड़ने गई पुलिस टीम के साथ अभद्रता

काशीपुर, अमृत विचार। उचक्कों को गिरफ्तार कर कोतवाली ला रही पुलिस टीम के साथ पिता पुत्र ने अभद्रता कर धक्का मुक्की कर दी। पुलिस कर्मी की तहरीर पर पिता-पुत्र व 8-10 अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बांसफोड़ान पुलिस चौकी में तैनात कांस्टेबल ताराचंद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि …

काशीपुर, अमृत विचार। उचक्कों को गिरफ्तार कर कोतवाली ला रही पुलिस टीम के साथ पिता पुत्र ने अभद्रता कर धक्का मुक्की कर दी। पुलिस कर्मी की तहरीर पर पिता-पुत्र व 8-10 अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

बांसफोड़ान पुलिस चौकी में तैनात कांस्टेबल ताराचंद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 22 जून को चौकी इंचार्ज गणेश दत्त भट्ट को सूचना मिली कि मोबाइल लूट करते दो व्यक्तियों को लोगों ने दबोच लिया। सूचना मिलते ही बांसफोड़ान पुलिस चौकी इंचार्ज गणेश दत्त भट्ट, कांस्टेबल ताराचंद व अनिल मनराल मौके पर पहुंचे।

शिकायत कर्ता नरेंद्र कुमार ने बताया गया कि दोनों ने बाइक से मेरा मोबाइल लूटा है। सुरक्षा की दृष्टि से शिकायतकर्ता व पकड़े गए दोनों युवकों को पुलिस अपने साथ सरकारी वाहन की तरफ ले जाने लगी। इस बीच भीड़ में से नरेंद्र चौधरी नाम के एक व्यक्ति व उसके बेटे गौरव चौधरी के अलावा अन्य 8-10 व्यक्तियों ने पुलिस टीम के साथ धक्का-मुक्की कर अभद्रता की। इसके बाद एसआई जितेंद्र कुमार, कांस्टेबल जगत सिंह व मनोज कुमार भी मौके पर आ गए। एसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि कांस्टेबल की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।