रुद्रपुर: लेनदेन के विवाद में भिड़े रिश्तेदार, क्रॉस रिपोर्ट

रुद्रपुर, अमृत विचार। एलाइंस सिटीवन निवासी मिथलेश साहू ने बताया कि उसने अपने मौसा व उनकी लड़की पारवी प्रसाद निवासी रामजी विहार कालोनी गंगापुर रोड फुलसुंगा के साथ मिलकर पार्टनरशिप में एक कंपनी पारवी कॉस्मेटिक प्राइवेट लिमिटेड शुरू की। जिसमें वह 40 प्रतिशत और उसके मौसा व उनकी लड़की 60 प्रतिशत के मालिक थे। मिथलेश …
रुद्रपुर, अमृत विचार। एलाइंस सिटीवन निवासी मिथलेश साहू ने बताया कि उसने अपने मौसा व उनकी लड़की पारवी प्रसाद निवासी रामजी विहार कालोनी गंगापुर रोड फुलसुंगा के साथ मिलकर पार्टनरशिप में एक कंपनी पारवी कॉस्मेटिक प्राइवेट लिमिटेड शुरू की। जिसमें वह 40 प्रतिशत और उसके मौसा व उनकी लड़की 60 प्रतिशत के मालिक थे।
मिथलेश का कहना है उसे एक लाख रुपये की बैंकिंग कंपनी के खाते में जमा करनी थी और मौसा व उसकी लड़की को डेढ़ लाख रुपये की बैंकिग करनी थी। जिस पर उसने अपने मौसा से कहा कि उसके पास नकदी नहीं है। उसका गोल्ड एक फाइनेंस कंपनी के पास जमा है। जो दो लाख रुपये में छूटेगा। गोल्ड की कीमत करीब चार लाख रुपये है।
मुझे आप लोग तीन लाख रुपये दे दो। जिसमें वह अपना गोल्ड छुड़वा लेगा और अपनी एक लाख रुपये की बैंकिंग कंपनी के खाते में कर देगा। जिस पर वह राजी हो गये और रुपये दे दिये। लेकिन गोल्ड आने के बाद उनके मन मे लालच आ गया और उन्होंने उसका गोल्ड वापस करने से मना कर दिया। आरोप है कि 21 जून की शाम मौसा की पत्नी चित्रा प्रसाद, उनकी दो लड़कियां व बहन जबरन उसके घर में घुस आये और उसके व उसकी गर्भवती पत्नी के साथ मारपीट की।
साथ ही झूठे केस में फंसाने व जान से मारने की धमकी दी।
उधर, दूसरे पक्ष से चित्रा प्रसाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 21 जून की शाम करीब सात बजे वह अपनी बेटियों के साथ पैसे के लेनदेन को लेकर मिथलेश साहू के घर गये थे। जहां उसने उनसे अभद्रता की और गाली गलौज कर करने हुए उनके साथ मारपीट की। जिसमें उनकी बेटी को चोटें आई है। साथ धक्का मारकर घर से बाहर निकाल दिया। जिसकी शिकायत उन्होंने 112 नंबर पर पुलिस से की थी। पुलिस ने दोनो पक्षों की तहरीर अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।