कन्नौज: सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत, परिजनों में कोहराम

कन्नौज: सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत, परिजनों में कोहराम

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के बिधूना क्षेत्र निवासी दो युवकों की कन्नौज के सौरिख क्षेत्र में हुये एक सड़क हादसे में मौत हो गयी है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि बिधूना क्षेत्र के गांव गूरा निवासी विवेक सिंह (23) और नीलेश (26) गांव के ही एक युवक अरूण की बारात में …

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के बिधूना क्षेत्र निवासी दो युवकों की कन्नौज के सौरिख क्षेत्र में हुये एक सड़क हादसे में मौत हो गयी है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि बिधूना क्षेत्र के गांव गूरा निवासी विवेक सिंह (23) और नीलेश (26) गांव के ही एक युवक अरूण की बारात में शामिल होने मंगलवार रात कन्नौज गये थे।

वापस लौटते समय बिधूना-सौरिख मार्ग पर एक्सप्रेस-वे के अंडरपास के पास सामने से आ रही डीसीएम ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में विवेक की मौके पर मौत हो गयी वहीं नीलेश गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवेक को सीएचसी सौरिख व नीलेश कुमार को रिम्स सैंफई में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक पक्के दोस्त थे।

यह भी पढ़ें:-हमीरपुर में भीषण सड़क हादसा: पिकअप और ऑटो में हुई जोरदार टक्कर, 6 की मौत 11 घायल