फर्जी तरीके से मुकदमे दर्ज कराकर मुझे फंसाया गया: आजम

फर्जी तरीके से मुकदमे दर्ज कराकर मुझे फंसाया गया: आजम

मिलक/रामपुर, अमृत विचार। नगर के मोहल्ला खाता नगरिया में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मोहम्मद आजम खां ने सपा प्रत्याशी आसिम राजा के लिए वोट मांगते हुए जिताने की अपील की। लोकसभा उप चुनाव में जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता एवं रामपुर शहर विधायक मोहम्मद आजम खां ने अपना दर्द …

मिलक/रामपुर, अमृत विचार। नगर के मोहल्ला खाता नगरिया में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मोहम्मद आजम खां ने सपा प्रत्याशी आसिम राजा के लिए वोट मांगते हुए जिताने की अपील की।

लोकसभा उप चुनाव में जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता एवं रामपुर शहर विधायक
मोहम्मद आजम खां ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि मेरे नौजवान साथी इस बात के गवाह होंगे, कि पहले हमारी तकदीरों के फैसले बड़े-बड़े नेता और मंत्री किया करते थे। लेकिन अब यह सारे फैसले गली मोहल्ले और गलियारों में होंगे।

मिलक के मोहल्ला खाता नगरिया में सपा की जनसभा हुई। जिसमे आजम खां ने कि पहले हमें बेंच दिया जाता था, लेकिन अब हमें कोई बेच नहीं सकता है। हमारी अपनी राय होती है। हमारा अपना फैसला होता है। उन्होंने नाम लिए बिना नवाबों पर निशाना साधते हुए कहा कि नवाबों के होते हुए जनता पर जुल्म और ज्यादती होती चली आई है जिसे हमने खत्म कर दिया था। लेकिन फिर वही दौर दिखता नजर आ रहा है कि एक पुलिसवाला आम जनता पर किस तरह से डंडे बरसाता है।

उन्होंने अपना दर्द बयान करते हुए कहा कि किस तरीके से मैंने काल कोठरी में 27 महीने काटे हैं यह मैं बयां नहीं कर सकता। कोरोनाकाल में मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद मुझे डॉक्टर दूर से ही देख कर चला जाता था, रूम के गेट पर 5 सिपाही और एक दरोगा बैठा दिया गया था ताकि मैं बाहर नहीं आ सकूं। उन्होंने अपने ऊपर लगे के बारे में कहा कि फर्जी तरीके से मुकदमे करा कर मुझे फंसाया गया है। मैंने किसी की जमीन नहीं कब्जा की जो मेरे ऊपर भू माफिया का आरोप लगाया गया है। मैं और मेरी बीवी व मेरे बेटे के ऊपर शराब की दुकान की लूट का मुकदमा लगाया गया,कहा कि आने वाले समय में हमारी बर्बादी की कहानियां और किस्से सुनाए जाएंगे हम जानते हैं।

हमारे मरने के बाद जो बताया करेंगे कि यहां एक ऐसा शख्स इंसान पैदा हुआ था कि किसी परिवार का हुकूमत ने जुल्म ढाए थे।पूरी दुनिया में कोई ऐसा इंसान नहीं होगा जिसके परिवार पर ऐसे जुल्म ढाए गए होंगे। बकरी चोरी,भैंस चोरी,किताब चोरी, मिट्टी चोरी,ऐसे तमाम मुकदमे दर्ज कराए गए हैं,जो कि फर्जी हैं।

उन्होंने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधते हुए कहा कि डिप्टी सीएम कह रहे हैं कि रामपुर को रामराज बनाएंगे अब्दुल्ला राज नहीं बनने देंगे तो हम कब कह रहे हैं कि रामपुर को रामराज नहीं बनने देंगे। अब्दुल्लाह की इस देश में जगह नहीं है इस देश में अब्दुल्ला की सुनता कौन है हमें कोई आपत्ति नहीं है।

मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कमिश्नर ने रामपुर में डीएम होते हुए बहुत ऐसे गलत काम किए हैं। जिसके सबूत हमारे पास मौजूद हैं। अब भी कमिश्नर बनने के बाद वह कर रहे हैं समय आने पर इसका हिसाब लिया जाएगा।

इस दौरान प्रत्याशी आसिम राजा, विजय सिंह,सरदार अमरजीत सिंह,सभासद इकरार हुसैन,फैसल खान, स.लखविन्दर सिंह, प्रमोद गंगवार, केतकी देवी, इरफान हुसैन, मोहम्मद असलम, शाकिर कुरैशी, आसिफ खान, हाजी सईदुल रहमान,नन्हे कादरी, दान सिंह यादव, इकबाल अंसारी,शशांक गंगवार, यूनुस अंसारी, बजरूद्दीन अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- रूसी पत्रकार के नोबेल पुरस्कार की लगी बोली, जनिए क्या रहा नीलामी प्राइज