नानकमत्ता: तहसील दिवस में छाई रहीं बिजली-पानी से जुड़ी समस्याएं

नानकमत्ता, अमृत विचार। तहसील दिवस पर मंगलवार को बिजली, पानी, वृद्धावस्था पेंशन, राशन कार्ड और आवासीय योजनाओं से जुड़ी समस्याएं छाई रहीं। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं के जल्द समाधान के निर्देश दिये। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत की अध्यक्षता में गुरुनानक इंटर कॉलेज में आयोजित तहसील दिवस में पहुंचे फरियादियों की ओर से करीब …
नानकमत्ता, अमृत विचार। तहसील दिवस पर मंगलवार को बिजली, पानी, वृद्धावस्था पेंशन, राशन कार्ड और आवासीय योजनाओं से जुड़ी समस्याएं छाई रहीं। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं के जल्द समाधान के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी युगल किशोर पंत की अध्यक्षता में गुरुनानक इंटर कॉलेज में आयोजित तहसील दिवस में पहुंचे फरियादियों की ओर से करीब 25 शिकायतें दर्ज कराई गईं। जिसमें राशन कार्ड, बिजली, पानी वृद्धावस्था पेंशन, राशन कार्ड और आवासीय योजनाओं की समस्याएं प्रमुख रूप से रखी गईं। इस मौके पर एसडीएम तुषार सैनी, तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी, नानकमत्ता उप तहसील के नायब तहसीलदार राजेंद्र सनवालसमेत अन्य अधिकारी-कर्म चारी मौजूद रहे।