बरेली: लिंक रोड पर बड़ा हादसा, ट्रक पलटने से ड्राइवर दबा, गंभीर रूप से घायल
अमृत विचार, बरेली। फतेहगंज पश्चिमी-हाईवे के पास लिंक रोड पर ट्रक पलट गया जिसमें ड्राइवर दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया है। प्रथम जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर का नाम बृजलाल है। ड्राइवर सदैव लांगरूट पर …
अमृत विचार, बरेली। फतेहगंज पश्चिमी-हाईवे के पास लिंक रोड पर ट्रक पलट गया जिसमें ड्राइवर दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया है। प्रथम जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर का नाम बृजलाल है। ड्राइवर सदैव लांगरूट पर गाड़ी चलाता है। वह ट्रक लेकर हिमाचल से आ रहा था और लखनऊ की ओर जा रहा था। बता दें की शाही से अगरास के रास्ते में लिंक रोड से हाईवे पर शंखा पुल के पास आते समय चढ़ाई अधिक होने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और ड्राइवर बृजलाल दब गया। वहाँ से गुजर रहे राहगीरों ने उसे बहार निकाला और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल ब्रजलाल को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेज दिया है वहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने ट्रक को क्रेन की मदद से थाने में खड़ा करा लिया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: आम तोड़ने की मिली तालिबानी सजा, बाग मालिक ने युवक से लगवाई उठक बैठक, जमकर पीटा