बरेली: 8 माह से समूह का गठन करने वाली एसएम को नहीं मिला मानदेय

बरेली, अमृत विचार। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत घर-घर जाकर महिला स्वयं सहायता समूहों का गठन करने वाली एसएम को करीब आठ माह से मानदेय नहीं मिला है। भोजीपुरा ब्लॉक की एसएम सोमवार को विकास भवन पहुंची। उन्होंने परियोजना निदेशक से शिकायत करते हुए मानदेय दिलाए जाने की गुहार लगाई है। निर्मला ने बताया कि …
बरेली, अमृत विचार। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत घर-घर जाकर महिला स्वयं सहायता समूहों का गठन करने वाली एसएम को करीब आठ माह से मानदेय नहीं मिला है। भोजीपुरा ब्लॉक की एसएम सोमवार को विकास भवन पहुंची। उन्होंने परियोजना निदेशक से शिकायत करते हुए मानदेय दिलाए जाने की गुहार लगाई है। निर्मला ने बताया कि पिछले 8 महीने से वह लोग काम कर रहे हैं लेकिन, अब तक मानदेय नहीं मिला है।
कुछ एसएम दो साल से काम कर रहे हैं। उनका भी कहना है कि उनको आठ महीने से ज्यादा का मानदेय नहीं मिला है। शिकायत करने वालों में कुसुम, विमला, पिंकी, रजनी, नेहा, चंद्रकली, नाजरीन, सोनी, राजकुमारी और गीता देवी आदि मौजूद रहीं। इस संबंध में डीआरडीए के परियोजना निदेशक तेजवंत सिंह का कहना है कि एसएम के मानदेय के लिए मांग भेज दी गई है, वहां से धनराशि मिलते ही मानदेय दे दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें-बरेली: ओपीडी से डॉक्टर गायब, मरीज हुए परेशान