बाराबंकी में नहीं दिखा भारत बंद का असर, चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस

बाराबंकी में नहीं दिखा भारत बंद का असर, चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस

बाराबंकी। अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद का आवाहन जिले में बेअसर रहा। शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी व्यवसायिक प्रतिष्ठान खुले रहे। इस दौरान पूरा जिला पुलिस छावनी में जरूर तब्दील रहा। चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस और सुरक्षा बल के जवान पूरी तरह सतर्क दिखाई दिए। सोमवार को जिले में कहीं भी …

बाराबंकी। अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद का आवाहन जिले में बेअसर रहा। शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी व्यवसायिक प्रतिष्ठान खुले रहे। इस दौरान पूरा जिला पुलिस छावनी में जरूर तब्दील रहा। चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस और सुरक्षा बल के जवान पूरी तरह सतर्क दिखाई दिए। सोमवार को जिले में कहीं भी विरोध प्रदर्शन नहीं किया गया।

इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने गांव कस्बों और सार्वजनिक स्थानों पर चौपाल लगाकर युवाओं को अग्निपथ के महत्व के बारे में समझाया। बताया कि अग्निवीर की सेवा पूरी करने के बाद उन्हें क्या-क्या फायदे मिलेंगे। आगाह किया कि यदि विरोध प्रदर्शन करते पाए गए तो भविष्य में इस योजना का लाभ भी नहीं पा सकेंगे। सरकारी नौकरियों के रास्ते बंद हो जाएंगे।

राम सनेही घाट तहसील क्षेत्र में अभी तक विरोध के स्वर सुनाई नहीं पड़े हैं। प्रशासन कोई भी कोताही बरतने के मूड में नहीं है। लिहाजा सीओ राम सनेही घाट रघुवीर सिंह व एसडीएम विजय कुमार त्रिवेदी व कोतवाल विनोद बाबू मिश्र ने अपनी टीम के साथ आज भिटरिया चौराहा,कोटवा सड़क, ग्राम बहरेलाडीह पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया।

एसडीएम विजय कुमार त्रिवेदी ने बताया कि पूरे देश में केंद्र सरकार की “अग्निपथ योजना” का विरोध जोर-शोर से चल रहा है। कई जिलों में पत्थरबाजी आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं। इसी को लेकर राम सनेही घाट प्रशासन भी एक्टिव हो गया है ।अहमदपुर तोलप्लाज़ा पर जैदपुर थाने की पुलिस भी एक्टिव नज़र आई और ज्यादा संख्या में लोगों को जमा नहीं होने दिया जा रहा है । कोटवा सड़क में एस आई प्रदीप सिंह व आलोक सिंह भी गस्त करते नजर आ रहे हैं। कहीं भी अधिक संख्या में लोगों को जमा नहीं होने दिया जा रहा है।

हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र में भारत बंद का कोई असर नहीं रहा ।यहां पर पहले की तरह सभी दुकानें खुली रही और चहल पहल बनी रही। जिसमें लोग खरीददारी करते देखे गए। सड़कों पर आवागमन भी चलता रहा। सार्वजनिक स्थानों चौराहों पर पुलिस मुस्तैद रही।और कोई अप्रिय घटना नहीं घटित हुई। कोतवाली प्रभारी हैदरगढ़ बृजेश वर्मा ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में कहीं भी कोई घटना भारत बंद को लेकर हैदरगढ़ क्षेत्र में कोई घटना नहीं घटित हुई है।

सिरौलीगौसपुर में भारत बंद के आवाहन को लेकर प्रशासन काफी अलर्ट था। प्रशासन की शक्ति के चलते कही विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ। कुछ लोग सोशल मीडिया पर योजना के विरोध में आपत्ति जनक पोस्ट कर रहे थे जिन्हें बदोसराय पुलिस ने रविवार को हिरासत में लेकर शांति भंग के आरोप में कार्रवाई की थी। सोमवार को चौक चौराहे पर पुलिस की तैनाती के साथ गांव गांव में राजस्व एवं पुलिस के अधिकारी भ्रमण कर स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए थे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: जुमे की नमाज व अग्निपथ को लेकर अलर्ट रही पुलिस, मस्जिदों के बाहर तैनात भारी सुरक्षा बल