बरेली: आठ हजार रुपये लेकर सट्टा लगाने वाले को छोड़ने का आरोप

बरेली: आठ हजार रुपये लेकर सट्टा लगाने वाले को छोड़ने का आरोप

बरेली, अमृत विचार। बारादरी पुलिस ने शनिवार को सतीपुर से एक सट्टा लगाने वाले युवक को पकड़ा था। आरोप है कि पुलिस ने युवक को छोड़ने के लिए उसके परिजनों से आठ हजार रुपये लिए। शनिवार की रात 7 बजे थाना बारादरी पुलिस ने सतीपुर से एक युवक को सट्टा लगाते मौके से पकड़ लिया। …

बरेली, अमृत विचार। बारादरी पुलिस ने शनिवार को सतीपुर से एक सट्टा लगाने वाले युवक को पकड़ा था। आरोप है कि पुलिस ने युवक को छोड़ने के लिए उसके परिजनों से आठ हजार रुपये लिए। शनिवार की रात 7 बजे थाना बारादरी पुलिस ने सतीपुर से एक युवक को सट्टा लगाते मौके से पकड़ लिया।

सट्टा लगवाने आए युवक मौका पाकर फरार हाे गए। पुलिस युवक को पकड़ कर थाने ले आई। परिजनाें का आरोप है कि पुलिस ने युवक को छोड़ने के बदले आठ हजार रुपये मांगे। परिजनों ने शनिवार की रात करीब साढ़े 11 बजे पुलिस को आठ हजार रुपये लाकर दिए। इसके बाद युवक को छोड़ दिया गया।

युवक के भाई ने बताया कि उसके परिजनों से पुलिस ने आठ हजार रुपये लिए। उनका एक रिश्तेदार थाना इज्जतनगर में है, लेकिन उनसे कैसे कहें कि उनका भाई सट्टा लगाने के आरोप में पकड़ा गया है। इसलिए उन लोगों ने उन्हें सूचना नहीं दी।

मुझे इस बारे में पता नहीं कि कहां का युवक पकड़ा गया था। मैं पता कराता हूं। शनिवार को मुझे इस बारे में किसी ने जानकारी नहीं दी—नीरज मलिक, इंस्पेक्टर बारादरी।

यह भी पढ़ें- बरेली: 23 वषों से बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत रहा शांतिकुंज का परीक्षाफल